दिल्ली में आईपीएल मैच के फर्जी टिकट बेचने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

दिल्ली में आईपीएल मैच के फर्जी टिकट बेचने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
Fake IPL Ticket
social share
google news

Fake IPL Tickets News: दिल्ली में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के फर्जी टिकट छापने और बेचने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।  इनके पास से पुलिस को 80 नकली टिकट मिली है। 

ये टिकट दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस टी-20 क्रिकेट मैच के है।  सेंट्रल डिस्ट्रिक के डीसीपी संजय कुमार सैन के मुताबिक, फर्जी टिकट की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के पास मोर्चा संभाला और मैच के 24 टिकट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा, दिल्ली में पुलिस ने स्टेडियम के पास फर्जी टिकट बेचने के आरोप में मुंबई के एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम पीयूष, तरुण, मो. नसीम, रोहित और विकास है। 

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने दोस्तों के साथ उन शहरों में जाता था जहां आईपीएल मैच खेले जाते हैं और वे वहां फर्जी टिकट बेचते थे।

पुलिस ने कहा कि उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उसके सहयोगी विकास और तीन नाबालिगों को पकड़ लिया गया। 

ADVERTISEMENT

ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये गैंग कब से एक्टिव था? इनके गैंग में कितने लोग शामिल थे?

ADVERTISEMENT

सारे आरोपी मुंबई से तालुल्क रखते थे। इनके पास से 5 मोबाइल फोन, कलर प्रिंटर और टिकट छापने की सामग्री भी बरामद हुई है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜