सामने आया जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश से चंद सेकेंड पहले का वीडियो, ब्लैक बॉक्स भी मिला

ADVERTISEMENT

सामने आया जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश से चंद सेकेंड पहले का वीडियो, ब्लैक बॉक्स भी मिला
social share
google news

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हेलिकॉप्टर हवा में उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को एक पर्यटक ने बनाया है, हालांकि क्राइम तक इसकी पुष्टि नहीं करता है।

न्यूज एजेंसी ANI की तरफ से ये वीडियो जारी किया गया है, दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो सीडीएस जनरल बिपिन रावत के उसी Mi-17 हेलिकॉप्टर का है, जो हादसे का शिकार हो गया था। इसमें हेलिकॉप्टर घने कोहरे के बीच दिखाई दे रहा है, बताया जा रहा है कि ये वीडियो हादसे से कुछ सेकंड पहले का है।

इस बीच निदेशक श्रीनिवासन के नेतृत्व में तमिलनाडु फोरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट की एक टीम कुन्नूर में कैटरी के पास दुर्घटनास्थल पर पहुंची है, वहां पहले से मौजूद वायुसेना की टीम ने हेलिकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स को बरामद कर लिया है। इस ब्लैक बॉक्स के जरिए अब पता चल पाएगा कि आखिरी वक्त पर क्या हुआ था।

ADVERTISEMENT

क्या होता है ब्लैक बॉक्स?

किसी भी प्लेन या हेलिकॉप्टर का सबसे जरूरी हिस्सा ब्लैक बॉक्स होता है, ये हेलिकॉप्टर या प्लेन के उड़ान के दौरान विमान से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है। ये पायलट और ATC के बीच बातचीत का रिकॉर्ड इकट्ठा करता है, इसके अलावा पायलट और को-पायलट की बातचीत भी रिकॉर्ड होती है, इसे डाटा रिकॉर्डर भी कहा जाता है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜