पहले खुद किया रेप फिर उसके दोस्त ने किया ! लिफ्त देने के बहाने युवती से रेप

ADVERTISEMENT

पहले खुद किया रेप फिर उसके दोस्त ने किया ! लिफ्त देने के बहाने युवती से रेप
social share
google news

खेमराज दुबे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में एक युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। ये वाक्या श्योपुर के वीरपुर कस्बे का है जहां एक युवती को एक आरोपी, रास्ते से लिफ्ट देने के बहाने अपने साथ ले गया, यहां महिला को तीन-चार दिन रखकर दुष्कर्म किया। इसके बाद ये आरोपी महिला को मुरैना जिले के सरायछोला के बावरखेड़ा में रहने वाले दोस्त को सौंप आया। यहां दोस्त ने महिला के साथ बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।

पूरा मामला जानिए

ADVERTISEMENT

बीते रविवार को महिला ने किसी तरह अपने परिजनों को जानकारी दी। महिला के परिजन पुलिस के साथ बावरखेड़ा पहुंचे तो पुलिस वहां से महिला को मुक्त कराकर लाई। इस सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, कलरघटी निवासी कल्ला केवट की बहन की ससुराल नितनवास में है इसलिए वह अक्सर अपनी बहन की ससुराल आता-जाता था। 19 सितंबर को कल्ला केवट अपनी बहन की ससुराल आ रहा था, तभी उसे एक 20 वर्षीय युवती रास्ते में मिल गई। वह भी नितनवास जा रही थी। कल्ला ने लिफ्ट देने के बहाने युवती को बाइक पर बैठा लिया और नितनवास न जाते हुए अपने गांव कलरघटी ले गया। यहां युवक ने महिला को धमकाकर तीन-चार दिन तक दुष्कर्म किया। इसके बाद वह महिला को मुरैना जिले में अपने दोस्त रविंद्र गुर्जर के पास छोड़ आया। पुलिस के मुताबिक इस दौरान रविंद्र ने भी महिला के साथ गलत काम किया। रविवार को किसी तरह युवती ने अपने घरवालों को जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने वीरपुर थाने में सूचना दी। पुलिस उनके साथ मुरैना गई और महिला को मुक्त कराया। वहां मिले आरोपित रविंद्र गुर्जर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

ADVERTISEMENT

थाना प्रभारी तोमर का कहना है कि महिला की रिपोर्ट पर कल्ला केवट और रविंद्र गुर्जर के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसओ तोमर का कहना है कि मुख्य आरोपी कल्ला केवट अभी फरार है। गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी है।

ADVERTISEMENT

पब्लिक टॉइलट में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी ! आरोपी 65 साल का बुजुर्ग किन्नरों में खूनी संघर्ष ! दिल्ली में बीच सड़क पर जमकर हुआ हंगामा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜