Firing in America School: कैंपस में घुसकर शूटर ने की फायरिंग, 6 लोगों की हुई मौत

ADVERTISEMENT

Firing in America School: कैंपस में घुसकर शूटर ने की फायरिंग, 6 लोगों की हुई मौत
Social Media
social share
google news

Gun Shot in America: अमेरिका (America) एक बार फिर से गोलीबारी से दहल उठा है. एक तरफ देश में बंदूक कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में गोलीबारी (Gunshot) की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. लोग अभी नैशविले स्कूल में हुई फायरिंग (Firing) को भुला भी नहीं पाए थे कि अमेरिका के ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी में जमकर फायरिंग हुई. विश्वविद्यालय के कैंपस में शुक्रवार रात एक शूटर घुस गया और फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि शूटर एक वैन में आया और कैंपस में गोलीबारी करने लगा. जिसके तुरंत बाद मौके पर पहुंची अमेरिकी पुलिस (American Police) हालात को काबू करने में जुट गई. हालांकि ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी में हुई फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन इस घटना से पूरे इलाके में एक बार फिर दहशत का माहौल है. 

International Crime | Social Media

Firing in America School:पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है. इससे पहले 27 मार्च को अमेरिका के नैशविले में एक प्राइवेट क्रिश्चियन स्कूल में हुई फायरिंग (Firing in Private school) में छह लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें तीन बच्चे भी शामिल थे. इस घटना के बाद से ही एक बार फिर अमेरिका में बंदूक कानून के खिलाफ आवाज उठने लगी थी और लोगों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों पर उतरकर अमेरिकी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों ने छात्रों और स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ बंदूक हिंसा पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाने की मांग की थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜