काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग, गोलीबारी में 5 लोगों की मौत, काबुल-दिल्ली के बीच की उड़ानें बंद
FIRING AT KABUL AIRPORT
ADVERTISEMENT
एयरपोर्ट पर हंगामा, गोलीबारी, पांच लोगों की मौत
अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह हुई गोलाबारी में पांच लोगों की मौत हो गई है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का दावा है कि एयरपोर्ट पर अभी भी फायरिंग हो रही है। एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग के पास मारे गए लोगों के शव पड़ें हैं। एयरपोर्ट पर अधिक भीड़ होने के बाद ही यहां पर विमानों के संचालन पर रोक लगा दी गई थी.
काबुल-दिल्ली के बीच की उड़ान बंद
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत की कोशिशें तेज़ हैं। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर ये है कि काबुल और दिल्ली के बीच की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। बता दें कि भारत की ओर से एयर इंडिया की कुछ फ्लाइट्स को रिजर्व किया गया था, ताकि भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला जा सके।
सोमवार को नई दिल्ली में कैबिनेट सेक्रेटरी की अगुवाई में एक अहम बैठक भी हो रही है. इसमें विदेश मंत्रालय, सिविल एविएशन मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद हैं। अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालने के लिए मंथन होगा। उधर, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने विदेश मंत्री से सभी भारतीयों को निकालने की अपील की है।
ADVERTISEMENT
कमर्शियल फ्लाइट सस्पेंड
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी कमर्शियल फ्लाइट को सस्पेंड कर दिया गया है। लोगों से एयरपोर्ट पर भीड़ ना लगाने की अपील की जा रही है। ये तब हुआ है जब सोमवार सुबह से ही एयरपोर्ट पर हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी और लोग किसी भी तरह फ्लाइट पकड़ना चाह रहे थे।
#KabulAirport काबुल एयरपोर्ट पर जबर्दस्त फायरिंग हुई. जिसके बाद यहां पर अफरातफरी मच गई. इस फायरिंग में 5 लोगों के मरने की पुष्टि हुई. इस फायरिंग की घटना का वीडियो देखें. इसे TOLOnews ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.
Video: Gunfire heard at Kabul airport. Reportedly shots have been fired at crowds seeking to board aircraft. Eyewitnesses report people killed or wounded in the shooting. #Afghanistan pic.twitter.com/Wiql3YygCe
— TOLOnews (@TOLOnews) August 16, 2021
ADVERTISEMENT