Fire Crackers Recovered: दीवाली से पहले भारी मात्रा में पटाखे बरामद
Fire Crackers Recovered: नार्थ जिला पुलिस ने103 किलो पटाखे बरामद किए हैं। इस सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम मशरूल है। वो मूलत: बिहार का रहने वाला ह
ADVERTISEMENT
Fire Crackers Recovered : नार्थ जिला पुलिस ने103 किलो पटाखे बरामद किए हैं। इस सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम मशरूल है। वो मूलत: बिहार का रहने वाला है।
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि गुरुवार देर रात हेड कांस्टेबल प्रहलाद, धनिष्ठ और सचिव गश्त कर रहे थे। उन्होंने तेलीवाड़ा इलाके में एक शख्स को सफेद रंग का प्लास्टिक का बैग हाथ में पकड़े हुए देखा। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से पटाखे निकले। पूछताछ में उस शख्स ने बताया कि उसका नाम मोहम्मद मशरूल है।
आरोपी ने बताया कि इन पटाखों को वो लखनऊ से दिल्ली में बेचने के लिए लाया था। बाकायदा उसने पटाखों को रखने के लिए गोदाम भी किराए पर लिया था। पुलिस ने गोदाम की भी जांच की लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। सदर बाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
दीवाली से पहले दिल्ली के तमाम डिस्ट्रिक में इस तरह की कार्रवाई जारी है।
ADVERTISEMENT