इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में आग, तीन लोग जिंदा जले, इंश्योरेंश कंपनी की महिला कर्मचारी की मौत

ADVERTISEMENT

इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में आग, तीन लोग जिंदा जले, इंश्योरेंश कंपनी की महिला कर्मचारी की मौत
झांसी के सीपरी बाजार में आग, चार लोगों की मौत, तीन जिंदा जले
social share
google news

fire breaks Out At showroom In jhansi : उत्तर प्रदेश के झांसी में सिपरी बाजार में लगी भीषण आग में एक महिला समेत चार लोग जिंदा जल गए। दमकल विभाग की 50 से 80 गाड़ियों ने चार घंटों तक जूझने के बाद आग को काबू में किया जा सका। करीब 10 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा करने में सेना ने भी मदद की और शवों को क्रेन के जरिए बिल्डिंग से बाहर निकाला जा सका। ये आग क्यों और किसकी लापरवाही से लगी अभी तक ये साफ नहीं हो सका है। जिला मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दे दिए हैं फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। 

झांसी में बीच बाजार में इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में आग 

इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में लगी आग

आग लगने का हादसा सोमवार की दोपहर में हुआ। करीब 3 बजे सीपरी बाजार इलाके में तीन मंजिला दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगी और देखते ही देखते ये आग विकराल होती चली गई। आग की लपटों की चपेट में इंश्योरेंस कंपनी का दफ्तर भी आ गया साथ ही एक बंद कोचिंग सेंटर और स्पोर्स्ट की एक दुकान भी आग में पूरी तरह जल कर राख हो गई। इस आग की चपेट में आने से इंश्योरेंस कंपनी की एक महिला कर्मचारी समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज़्यादा लोग झुलस गए। आग बुझाने के बाद अभी भी 18 लोग लापता बताए जा रहे हैं। 

दूसरी मंजिल से कूदे लोग

इस आग की वजह से लपटों से बचने के लिए पांच लोगों ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। ऊंचाई से गिरने की वजह से दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। आग से इलेक्ट्रॉनिक शो रूम के बाहर और बेसमेंट में खड़े 100 से ज़्यादा दोपहिया वाहन भी जलकर राख हो गए। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस आग में करीब 40 से 50 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है। 

ADVERTISEMENT

दो मंंजिल तक पहुँची आग

मिली जानकारी के मुताबिक मिशन कंपाउंड निवासी नीतेश और रीतेश अग्रवाल का सीपरी बाजार में रामा बुक डिपो चौराहे  के पास वीआर टेडर्स के नाम से इलेक्ट्रॉनिक शो रूम है। सोमवार को इस शो रूम की पहली मंजिल पर आग लग गई। थोड़ी ही देर में ये आग जबरदस्त तरीके से फैलती चली गई। आग की चपेट में आने से शो रूम में रखे एसी, टीवी फ्रिज और मोबाइल समेत तमाम इलेक्ट्रॉनिक सामान जलने लगे। तेजी से फैलती आग की लपटों ने दूसरे तल को भी अपनी चपेट में ले लिया। और पूरा शो रूम ही आग की लपटों में घिर गया। 

इंश्योरेंस कंपनी तक पहुँची आग

अचानक बाजार में लगी आग से भगदड़ सी मच गई। शो रूम में आग में घिरे पांच लोगों ने जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से ही छलांग लगा दी जिसमें दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।  इसी आग की चपेट में इलेक्ट्रॉनिक शो रूम के पास मौजूद यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस भी आ गया। कागजों की वजह से आग ने यहां भी अपना खौफनाक चेहरा दिखाया। इस आग की चपेट में आने से इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाली असिस्टेंट मैनेजर रागनी राजपूत की जलकर मौत हो गई। जबकि आग की लपटों ने बगल में लाइव स्पोर्ट्स की दुकान को भी पूरी तरह से झुलसा कर रख दिया। दूसरी मंजिल में फैली आग ने एक कोचिंग सेंटर को भी जलाकर राख कर दिया। इत्तेफाक से कोचिंग सेंटर उस वक़्त बंद था। 

ADVERTISEMENT

आग की चपेट में आये इंश्योरेंशके दफ्तर में महिला कर्मचारी की मौत

झांसी के साथ साथ आस पास की गाड़ियां बुलाई

आग पर काबू पाने के लिए झांसी के अलावा ललितपुर और दतिया जिले की तमाम फायर ब्रिगेड गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। इसके साथ साथ सेना को भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा दिया गया। करीब 80 गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। सेना ने किसी तरह से तीन लोगों को पूरी तरह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

ADVERTISEMENT

महिला कर्मचारी को बचाने की कोशिश की थी

शुरुआती अनुमान यही लगाया गया है कि ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है लेकिन अभी इस मामले में जांच की जा रही है। सबसे दुर्भाग्य की बात ये है कि इस आग की चपेट में आया इंश्योरेंस कंपनी का दफ्तर अभी महीने भर पहले ही यहां शिफ्ट हुआ था। उससे पहले ये ऑफिस नंदनपुरा में था। चश्मदीदों के मुताबिक कंपनी में काम करने वाली असिस्टेंट मैनेजर रागिनी राजपूत को आग लगने पर ऑफिस के कर्मचारी उन्हें आग से बाहर निकालने की कोशिश करते देखे गए। लेकिन आग की लपटों से घबराकर वो महिला कर्मचारी गेट से बाहर निकलने के बजाए वापस भीतर के कमरे में लौट गई जिसकी वजह से धुएं से दम घुटने और आग सी लपटों में झुलसने से उनकी मौत हो गई। 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜