पहलवानों की शिकायत के बाद कुश्ती महासंघ बृजभूषण के खिलाफ दर्ज हुई FIR
Brijbhushan Singh FIR: कुश्ती महासंघ बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर.
ADVERTISEMENT
Brijbhushan Singh FIR: जंतर-मंतर (Wrestlers Protest) पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों की शिकायत के बाद कुश्ती महासंघ बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज हो गई है. उनके खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में FIR दर्ज की गई है. जिसमें पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज है. 21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत सात महिला रेसलर ने दिल्ली पुलिस के पास यौन शोषण की शिकायत की थी, लेकिन मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी. इसके बाद पहलवान धरने पर बैठ गए थे. 25 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने महिला पहलवानों की अपील सुनकर इसे गंभीर ममला बताया और दिन में दिल्ली पुलिस को जवाब देने के लिए कहा. तब जाकर 28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि हम बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे. अदालत ने नाबालिग महिला पहलवान को सुरक्षा देने का आदेश भी दिया है.
ADVERTISEMENT