लोजपा सांसद प्रिंस राज पासवान के खिलाफ एफआईआर रेप मामले में कोर्ट के आदेश के बाद हुआ एक्शन पीड़िता द्वारा तीन महीने पहले की गई थी शिकायत

ADVERTISEMENT

लोजपा सांसद प्रिंस राज पासवान के खिलाफ एफआईआररेप मामले में कोर्ट के आदेश के बाद हुआ एक्शनपीड़ित...
social share
google news

बिहार के समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद प्रिंस राज पासवान के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रिंस के खिलाफ रेप से जुड़े एक मामले में ये एफआईआर की गई है। करीब तीन महीने पहले एक पीड़िता ने दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, अब कोर्ट का आदेश आने के बाद सांसद प्रिंस राज (Prince Raj) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। ये एफआईआर 9 सितंबर को दर्ज हुई है। प्रिंस राज पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) के चचेरे भाई हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पासवान के भतीजे हैं।

पहले दर्ज कराई थी कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में शिकायत

पीड़िता द्वारा कुछ वक्त पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पीड़िता के मुताबिक, वह लोजपा की कार्यकर्ता थी। पीड़िता द्वारा आरोप लगाया गया था कि बेहोशी के हालत में उसके साथ शोषण किया गया था। प्रिंस राज पासवान द्वारा भी इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है, जहां उन्होंने पीड़िता पर गलत आरोप लगाने की बात कही थी। प्रिंस राज पासवान बार-बार इन आरोपों का खंडन करते रहे हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜