ये फिल्म प्रोड्यूसर अपनी बीवी का करता था RAPE! मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
film producer vikram dhaktode arrested after wife accuses him of harassment
ADVERTISEMENT
मराठी इंडस्ट्री की मच-अवेटेड फिल्म टर्री (Tarri) के प्रोड्यूसर विक्रम धाकतोडे (Vikram Dhaktode) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। प्रोड्यूसर विक्रम धाकतोडे को मुंबई पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक विक्रम की पत्नी रूपाली धाकतोडे ने उनके खिलाफ मुंबई के पनवेल थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक विक्रम धाकतोडे की पत्नी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत विक्रम को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रोड्यूसर विक्रम पर क्या हैं पत्नी के आरोप?
विक्रम धाकतोडे की पत्नी रूपाली ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए ऐसी-ऐसी बातें बताई हैं, जिसे सुनकर कोई भी कांप उठेगा। रूपाली धाकतोडे का आरोप है कि विक्रम उन्हें दहेद के लिए परेशान कर रहा था। इतना ही नहीं वो उन्हें जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी मजबूर करता था। साथ ही उन्होंने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि विक्रम धाकतोडे का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध भी है। विक्रम धाकतोडे ने पत्नी को ये धमकी भी दी थी कि अगर वो किसी के सामने उसके अफेयर का सच लाएगी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
ADVERTISEMENT
पनवेल पुलिस थाने के इंस्पेक्टर संजय जोशी के मुताबिक, 'आरोपी विक्रम अदालत में पेश होने के बाद से ही पुलिस की हिरासत में है। हमने उनकी पत्नी के आरोपों के अनुसार ही इस मामले को दर्ज किया है।' बता दें कि पिछले साल ही विक्रम धाकतोडे ने रूपाली संग शादी रचाई थी। ये विक्रम की दूसरी शादी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रम ने अपनी पहली पत्नी को भी ऐसे ही परेशान किया था। बता दें कि विक्रम धाकतोडे पिछले कुछ समय से फिल्म टर्री की शूटिंग में व्यस्त थे और पुलिस ने इसी फिल्म के सेट से उन्हें गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT