पुलिस ने उतारा हीरो का नशा, नई FIR हुई दर्ज 'नाइट क्लब' में हीरोइन के साथ की ऐसी हरकत
मलयालम फ़िल्मों के एक एक्टर दिलीप के ख़िलाफ़ एक और एफआईआर (FIR), जांच अधिकारिओं को धमकाने का आरोप, Read more latest crime news today in Hindi (क्राइम न्यूज़), क्राइम स्टोरीज, वायरल वीडियो on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
एक्टर के ख़िलाफ़ नई FIR
CRIME NEWS IN HINDI: साउथ (SOUTH) की एक हीरोइन के साथ अश्लील हरकत करने के इल्ज़ाम में मलयालम फ़िल्मों के एक एक्टर दिलीप के खिलाफ़ नई FIR दर्ज की गई है। इस मामले में तफ्तीश कर रही केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा ने दिलीप और उसके दो रिश्तेदारों समेत छह लोगों के खिलाफ़ एक नया मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये नया मुकदमा छानबीन कर रही पुलिस के अधिकारियों को धमकाने और उनके ख़िलाफ़ साज़िश रचने का दर्ज किया गया है। केरल पुलिस पहले से ही इन सभी लोगों के ख़िलाफ़ अश्लील हरकत करने और छेड़छाड़ के मामले में जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
हिरोइन के साथ छेड़छाड़ का मामला
CRIME AGAINST WOMEN : पुलिस को शिकायत मिली थी कि क़रीब चार साल पहले फरवरी 2017 में दक्षिण भारत की फिल्मों में काम करने वाली हीरोइन के साथ एक नाइट क्लब में अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की वारदात हुई थी। इस सिलसिले में उस हीरोइन ने पुलिस के पास की गई अपनी शिकायत में एक्टर दिलीप समेत छह अन्य लोगों को आरोपी बताया था।
ADVERTISEMENT
इस संगीन मामले की जांच केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच की शाखा कर रही है। और इसी जांच के सिलसिले में क्राइम ब्रांच के अफ़सर पूछताछ करने के लिए दिलीप और दूसरे आरोपियों के पास गए थे।
ADVERTISEMENT
पुलिसवालों को धमकाने का आरोप
LATEST CRIME NEWS:आरोप है कि दिलीप ने अपनी हैसियत का हवाला देकर न सिर्फ पुलिस अफ़सरों के साथ बदतमीज़ी की और उनके काम में रुकावट डाली बल्कि उन्हें धमकाने और पुलिस अफ़सर के खिलाफ़ हमला करने की साज़िश रचने की भी कोशिश की।
पुलिस अफ़सर के साथ बदतमीज़ी करने और उन्हें धमकाने की कोशिश करने का एक नया मुकदमा भी अब दिलीप और उनके साथियों के खिलाफ़ पुलिस ने दर्ज कर लिया है।
एक्टर के ख़िलाफ़ मिली गवाही
Crime Story in Hindi: सूत्रों से मिली ख़बरों पर यक़ीन किया जाए तो मलयालम फ़िल्मों के जाने माने डायरेक्टर बालाचंदर कुमार ने एक्टर के ख़िलाफ़ जांच कर रही पुलिस को कुछ पुख़्ता जानकारी मुहैया करवाई है।
पुलिस अपनी छानबीन में लगातार हिरोइन के लगाए गए इल्ज़ामों के आधार पर सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ सबूत इकट्ठा कर रही है, जिसमें डायरेक्टर बालाचंदर का दिया गया बयान काफी अहम माना जा रहा है।
एक्टर के ख़िलाफ़ संगीन धाराएं
HINDI CRIME NEWS: पुलिस ने एक्टर दिलीप समेत सभी आरोपियों के ख़िलाफ IPC की धारा 116 यानी कारावास से ही अपराध करने की कोशिश, धारा 118 यानी गुनाह का पता होने पर भी गुमराह करने की कोशिश, धारा 120 B यानी आपराधिक षडयंत्र, धारा 506 यानी आपराधिक तौर पर धमकी देना, और धारा 34 यानी एक साथ कई लोगों के साथ मिलकर किसी एक जैसा संगीन अपराध करने का मामला दर्ज किया गया है।
इस नई FIR में एक्टर दिलीप के अलावा उसके दो और रिश्तेदारों का भी नाम है। जाहिर है कि केरल पुलिस की इस कार्रवाई के बाद एक्टर दिलीप की मुश्किलें और भी ज़्यादा बढ़ गई हैं।
ADVERTISEMENT