दिल्ली में बेखौफ हुए बदमाश, गैंगरेप पीड़िता के पति की गोली मारकर हत्या
Fearless crooks in Delhi Gangrape victim's husband shot dead
ADVERTISEMENT
दिल्ली के दयालपुर में बेखौफ बदमाशों ने शनिवार रात गैंगरेप पीड़िता के घर में घुस कर उसके पति को गोलियों से भून दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद बदमाश पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता का आरोप है की आरोपी केस वापस लेने के लिए दबाव दाल रहे थे। दरअसल इसी साल होली पर इलाके में रहने वाले गुड्डू, मैराज, वसी और तमजीन ने उसके साथ गैंगरेप किया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी तमजीन को गिरफ्तार कर लिया था। बाकि अन्य 3 आरोपी फरार चल रहे है।
पूरा मामला जानिए
ये घटना शनिवार देर रात हुई। रात 12:30 बजे पीड़िता और उसका पूरा परिवार घर में मौजूद था। उसी वक़्त लोनी का रहने वाला मनीष, पवन अपने एक साथी के साथ आया। उसके साथी के शरीर पर टैटू बने हुए थे, जिसे वह पहले से जानती थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक गैंगरेप मामले के आरोपी के साथी थे। दोनों आरोपी पीड़िता के फ्लैट पर पहुंचे और उसका पति का नाम लेकर आवाज़ दी। पति के दरवाज़ा खोलते ही दोनों आरोपियों ने उस पर धावा बोल दिया। उसे गोलियों से भून दिया। वारदात के बाद बेखौफ बदमाश पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता ने तुरंत आस-पास रह रहे पड़ोसियों और रिश्तेदारों को खबर दी। बाद में पीड़िता के पति को जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया, जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़िता के बयान पर केस दर्ज करके पुलिस आरोपियों की तलाश कर जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT