गैंगस्टर को सता रहा है फेक ENCOUNTER का डर ! काला जठेड़ी डर रहा है, कोर्ट में लगाई सुरक्षा की याचिका

ADVERTISEMENT

गैंगस्टर को सता रहा है फेक ENCOUNTER का डर !काला जठेड़ी डर रहा है, कोर्ट में लगाई सुरक्षा की याचिक...
social share
google news

तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

कोर्ट में दाखिल अपनी अर्जी में काला जठेड़ी ने कहा कि उसे जूते भी बिना लेस के पहनाए जाए. साथ ही कहा कि उसे जब कब भी कोर्ट में सुनवाई या पेशी के लिए पेश किया तो उसे हाथों में हथकड़ी लगाकर पेश किया जाए.

गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Sandeep alias Kala Jathedi) को अब फेक एनकाउंटर का डर सता रहा है और यही वजह है कि उसने दिल्ली की कोर्ट में गुहार लगाई कि उसे जब कभी भी कोर्ट में सुनवाई या पेशी के लिए लाया जाए तो उसे हाथों में हथकड़ी लगाकर ही पेश किया जाए। साथ में पेशी के दौरान हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीरें लगाई जाए। काला जठेड़ी को लग रहा है कि उसे फेक एनकाउंटर के जरिए मारा जा सकता है।

ADVERTISEMENT

'जूते भी बिना लेस के हों'

कोर्ट में दाखिल अपनी अर्जी में काला जठेड़ी ने यह भी कहा है कि उसे जूते भी बिना लेस के पहनाए जाएं। कोर्ट ने काला जठेड़ी की अर्जी पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जेल अधिकारियों और संबंधित पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किया है। यही नहीं कोर्ट ने कहा कि ट्रांजिस्ट रिमांड पर भी यही सुरक्षा व्यवस्था फॉलो की जाए। उसे जब भी दिल्ली के बाहर भी कहीं भी पुलिस कस्टडी में ले जाया जाए तो यही सुरक्षा व्यवस्था लागू रहे ताकि किसी भी राज्य की पुलिस यह न बोल पाए कि काला ने पुलिस कस्टडी से भगाने की कोशिश की और इस कारण उसका एनकाउंटर किया गया या फिर काउंटर फायर किया गया। फिलहाल काला जठेड़ी अभी फरीदाबाद पुलिस की कस्टडी में है। स्पेशल सेल ने ही काला जठेड़ी को कुछ महीने पहले एक लेडी डॉन के साथ गिरफ्तार किया था।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜