एफबीआई निदेशक ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से मुलाकात की, इससे पहले की थी सीबीआई डायरेक्टर से मुलाकात

ADVERTISEMENT

एफबीआई निदेशक ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से मुलाकात की, इससे पहले की थी सीबीआई डायरेक्टर से मुलाकात
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के साथ एफबीआई निदेशक
social share
google news

FBI Director Met CP:  अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक क्रिस्टोफर ए रे मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस के मुख्यालय गए और उन्होंने आयुक्त संजय अरोड़ा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

रे अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ जय सिंह रोड स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने आतंकवाद, साइबर धोखाधड़ी और फर्जी कॉल सेंटर समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

ADVERTISEMENT

एफबीआई प्रमुख की यात्रा के मद्देनजर मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई थी।

अमेरिकी जांच एजेंसी ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन' (एफबीआई) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद से मुलाकात की थी। रे दो दिवसीय यात्रा पर रविवार शाम दिल्ली पहुंचे थे और उनका भारतीय कानून-व्यवस्था अवस्थापना से जुड़े शीर्ष अधिकारियों से भी मिलने का कार्यक्रम था।

ADVERTISEMENT

अधिकारियों ने बताया कि सूद और रे की मुलाकात के दौरान साइबर अपराध से जुड़ी सूचनाओं के आदान-प्रदान से संबंधित विभिन्न पहलुओं, मादक पदार्थ, लंबित न्यायिक अनुरोध और वांछित अपराधियों के प्रत्यर्पण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। 

ADVERTISEMENT


यह उच्चस्तरीय यात्रा अमेरिकी धरती पर सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में कथित तौर पर भारत के शामिल होने के वाशिंगटन के आरोपों की पृष्ठभूमि में हो रही है। भारत ने आरोपों की जांच के लिए पहले ही जांच टीम गठित कर दी है।

आपको बता दें कि 2017 में कार्यभार संभालने के बाद एफबीआई प्रमुख क्रिस्टोफर रे की यह पहली भारत यात्रा है। साथ-साथ 12 वर्षों में किसी एफबीआई निदेशक की ये पहली यात्रा है। जिन मुद्दे पर चर्चाएं हो रही हैं, वो हैं - खालिस्तान अलगाववाद आतंकवाद, गैंगस्टर-आतंकी सांठगांठ और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद।

सूत्रों के मुताबिक रे के केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलने की संभावना है। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के अधिकारी अपने-अपने सबूत एक-दूसरे के सामने रखेंगे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜