मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ा 'फटका गैंग', चलती ट्रेन से लोगों के हाथों से इस तरह झटकते थे मोबाइल

ADVERTISEMENT

मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ा 'फटका गैंग', चलती ट्रेन से लोगों के हाथों से इस तरह झटकते थे मोबाइल
social share
google news

मुंबई का मशहूर 'फटका गैंग'

LATEST CRIME NEWS: मुंबई में इन दिनों फटका गैंग सक्रिय है। ये गैंग और कुछ नहीं कपड़े का एक टुकड़ा लिए घूमता रहता है, काफी गाड़ी साफ करता है तो कभी गाड़ी के भीतर गद्दी साफ करता है, और उसके बदले कुछ पैसे या खाने पीने की चीज मांग लेता है। लोग भी तरस खाकर उन्हें रुपये दो रुपये या फिर खाने पीने की चीज़ पकड़ाकर अपने रास्ते पर चल देते हैं।

लेकिन इस फटका गैंग की एक और ख़ासियत है। ये गैंग आंखों से काजल चुराने का भी हुनर रखता है। ज़रा सी नज़र चूकी नहीं कि गैंग के कलाकार एक ही झटके में मोबाइल पर हाथ साफ कर देते हैं। और जबतक पता चलता है तब तक तो मोबाइल एक हाथ से होता हुआ न जाने कहां पहुँच जाता है।

ADVERTISEMENT

मुंबई पुलिस ने सेंट्रल रेलवे के कल्याण विट्ठलवाड़ी के बीच ट्रेन के मुसाफिरों को अपनी शातिर चाल का शिकार बनाने वाले फटका गैंग के शातिर गुर्गे को दबोच लिया। ये बदमाश ट्रेन में गेट के पास बैठे एक शख्स के हाथों से मोबाइल छीनकर भागने की फिराक में था। जिस बदमाश को पुलिस ने पकड़ा उसकी पहचान अजय कांबले के तौर पर हुई है।

फटाक गैंग की मॉडस ऑपरेंडी

ADVERTISEMENT

MUMBAI FATKA GANG STORY: बकौल पुलिस इन शातिरों की मॉडस ऑपरेंडी बहुत ही जबरदस्त है। असल में इस गैंग के लोग अलग अलग तरीके से लोगों के मोबाइल झपट कर निकल भागते थे। कुछ लड़के हाथों में छोटी लकड़ी लेकर लोकल ट्रेन के डिब्बों में भीड़ का हिस्सा बन जाते थे और अपने हाथ में पकड़ी लकड़ी के सहारे लोगों के हाथों में पकड़े हुए मोबाइल को भीड़ के धक्के की आड़ में लकड़ी से कुछ इस तरह धक्का देते थे कि हाथ से मोबाइल का छूटना तय हो जाता है। गिरे हुए मोबाइल को लपककर उठाना और फिर भीड़ में गुम हो जाना इनके बाएं हाथ का खेल है।

ADVERTISEMENT

इसके अलावा कुछ लड़के स्टेशन में प्लेटफॉर्म के आखिरी में बिजली के खंबों की आड़ में छुपे रहते थे। और जैसे ही ट्रेन उनके नज़दीक से गुज़रती तो झटका मारकर ये लोग डिब्बे में चढ़ते और किसी के भी हाथ का मोबाइल लेकर वापस प्लेटफॉर्म की तरफ कूद जाते थे।

अब और पकड़े जाएंगे फटका गैंग के गुर्गे

MUMBAI CRIME NEWS: इन बदमाशों के ये एक्शन इतने सधे हुए होते हैं कि न तो ये चोटिल होते हैं और न ही कोई इन्हें पकड़ पाता। और जब तक ये अपने काम को अंजाम देकर भागते तब तक ट्रेन की रफ़्तार इतनी बढ़ चुकी होती है कि दूसरे किसी की हिम्मत भी नहीं पड़ती उसके पीछे ट्रेन से कूदने की।

मगर इस बार अशोक कांबले का दांव ज़रा उल्टा पड़ गया और वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अब पुलिस इस अशोक कांबले के ज़रिए ही इस फटका गैंग के दूसरे बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜