अपनी गुमशुदा बेटी की तलाश में जब पिता ने एक किया ज़मीन-आसमान, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ADVERTISEMENT

अपनी गुमशुदा बेटी की तलाश में जब पिता ने एक किया ज़मीन-आसमान, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
social share
google news

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक ख़ौफ़नाक और व्याकुल करने वाली वारदात सामने आई. वारदात जिसमें शायद अपराधी क़ानून के हाथों से बच निकला था मगर ये उसे पिता के प्रयास थे जो अपनी लंबे समय से गुमशुदा बेटी के बारे में पता लगा पाए.

जबलपुर के एक पिता अपनी बेटी को तलाशने के लिए ऐड़ी चोटी का ज़ोर लगा लेते हैं. जिसके लिए पिता ने कई बार थाने, SP कार्यालय के चक्कर काटे, IG-DIG से मिला, यहाँ तक की CM हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई पर कहीं उसकी बात नहीं सूनी गई.

मजबूरी में पिता को जब दर दर की ठोकरों का सामना करना पड़ता है तो वो भोपाल हाईकोर्ट में याचिका दायर करता है. जिसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद पड़ताल में तेज़ी आती है.

ADVERTISEMENT

दरअसल, 31 मई 2021 की दोपहर 12:30 बजे जबलपुर के रांझी झंडा चौक में रहने वाली युवती ख़ुशबू वंशकार ग़ायब हो जाती है. ग़ायब होने से पहले उसे पर एक फ़ोन आता है और वो पिता को बताती है कि वो पार्लर के लिए निकल रही है. गुमशुदा होने वाली शाम को ही पिता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा देते है.

पिता नंदकिशोर वेशकार के मुताबिक़ उस समय थाने में R.K मालवीय टी. आई. थाना प्रभारी थे. लास्ट काल डिटेल निकालने पर पता चला की कॉल हत्या के आरोपी आकाश बेन का था. ख़ुश्बू के फ़ोन में सबसे ज़्यादा कॉल भी उसी के थे तो शक और ज़्यादा गहराया. मगर जब पुलिस आकाश के साथ पड़ताल करती है तो उसे किसी बात के सबूत नहीं मिलते है और वो आकाश को रिहा कर देती है.

ADVERTISEMENT

इसी दौरान पिता की चिंता लगातार बढ़ती जाती है. वो लगातार पुलिस थानों, एसपी कार्यालयों का रस्ता मापना शुरू कर देता है. आला अधिकारी इसके बाद आकाश को फिर पूछताछ के लिए बुलाते हैं मगर कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है.

ADVERTISEMENT

कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिलने के बाद. पिता CM हेल्पलाइन नंबर पर दो भी दो बार शिकायत भी कर देता है. मगर सबके रूठे पन से नाराज़ पिता मजबूरी में इसकी याचिका भोपाल हाईकोर्ट में करता है.जिसके बाद हाईकोर्ट केस पर सख़्त कार्रवाई के आदेश देने के साथ जबलपुर SP को जाँच टीम बना रिपोर्ट पेश करने के आदेश देता है.

हाईकोर्ट के आदेश के बाद मौजूदा टी आई विजय सिंह के निर्देश में फिर से कार्रवाही शुरू कि जाती है. आकाश को फिर से चौथी बार पूछताछ के लिए बुलाया जाता है. इस बार उससे 20 अलग-अलग सवाल पूछे जाते हैं. कुछ का तो वो शातिर तरीक़े से जवाब दे देता है मगर कुछ के जवाब देने में उसकी ज़ुबान लड़खड़ा जाती है. पुलिस की पूछताछ में ये साफ़ हो जाता है कि वो ख़ुशबू से प्यार करता था. और जब घरवालों ने उसकी शादी दिनेश नाम के युवक से कर दी तो वो उससे नाराज़ था. नाराज़गी तब और ज्यादा बढ़ गई जब ख़ुशबू अपनी सगाई के बाद उससे कम बात करने लगी. और इसी वजह से वो ख़ुशबू के कत्ल की साज़िश रच देता है.

बहरहाल, आकाश बेन इसके बाद हत्या की दास्तां सुनाता है और बताता है कि वह खुशबू से प्यार करता था और वह भी उससे प्यार करती थी. लेकिन इस बीच उसकी शादी दिनेश से तय हो गई और दोनों ने दूरी बढ़ गई थी. उसे सबक सिखाने के इरादे से उसने ख़ुशबू को आखिरी बार मिलने को कहा था.

ख़ुशबू को ब्यूटी पार्लर में ले जाने की बात कहकर वो उसे खंडहर में ले जाकर पहली मंजिल पर पहुंचा. खुशबू थी और वो पीछे चल रहा था. उसने अचानक उसे खुश्बू को दबोचा और गले पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. वारदात के बाद आकाश चाकू और शव को वहीं छोड़कर घर आ गया. हत्या के बाद वो अपने रूटीन काम में पहले की तरह लगा रहा, जिससे किसी को संदेह भी नहीं हुआ. और तो और पुलिस जब-जब उसे बुलाती, वह थाने पहुंच जाता जिससे पुलिस को भी शक नहीं हुआ.

बाद में मौक़ा देख कर आकाश शव को दफ़ना देता है. जिसके बारे में वो पड़ताल के बारे में बताता है. कंकाल बरामद किया, कंकाल खुशबू का ही है, इसके लिए उसके बाल, हड्‌डी और परिजनों के ब्लड सैंपल की DNA मैचिंग कराई जा रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜