बेटे के सामने PAPA ने कर दिया बेटी का RAPE!
father raped and killed her own daughter
ADVERTISEMENT
भोपाल के बिलकिसगंज की रहने वाली एक लड़की ने करीब एक साल पहले समाज से बाहर जाकर लव मैरिज कर ली। और वो अपने पति के साथ रायपुर चली गई। कुछ वक्त बाद जब उसे लगा कि सबकुछ ठीक हो गया है तो वो मध्यप्रदेश लौटी। दीपावली के दिन वो रातीबड़ में अपनी बड़ी बहन के घर पर थी। मगर किसी वजह से उसके बेटे की मौत हो गई। दीपावली के अगले दिन पिता अपने बेटे के साथ युवती के पास पहुंचा और उसके बच्चे को जंगल में दफ्नाने की बात कहकर उसे जंगल में ले गया।
पिता ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जंगल में ले जाकर पिता ने पहले तो अपनी ही 25 साल की बेटी के साथ RAPE किया। फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पिता जब अपनी बेटी का रेप कर रहा था उस वक्त उसका बेटा और लड़की का भाई वहीं खड़ा सब देख रहा था, इतना ही नहीं उल्टे उसने इस दौरान अपने पिता की मदद भी की। आरोपी ने बेटे को सड़क पर खड़ा कर दिया था। बेटी और बच्चे के शव को लेकर जंगल के अंदर नाले के पास ले गया। वहां उसने गुस्से में बेटी से पूछा कि भागकर शादी क्यों की? तूने इसके लिए ही शादी की है तो चल मैं तुझे ये देता हूं। ऐसा कहकर उसने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसका गला दबाकर मार डाला। बाद में दोनों के शव नाले में फेंककर बेटे के साथ घर आ गया।
ADVERTISEMENT
बाप-बेटा गिरफ्तार
इस मामले के सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई, मां बेटे की लाश मिलने के बाद जब तफ्शीश की गई तो तार परिवार से जुड़े। पुलिस ने परिवारवालों खासकर पिता से पूछताछ की तो ये खुलासा हुआ। रातीबड़ पुलिस ने इस मामले के आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT