मध्य प्रदेश में जंगलराज, FIR दर्ज करा लौट रहे बाप-बेटी को कुचला, पिता की मौत,बेटी जख्मी
Father murdered daughter injured after they lodge fir against muscleman
ADVERTISEMENT
मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा थाने का है। दबंगो के खिलाफ FIR कर लौट रहे पिता पुत्री को कार से कुचल डाला गया। इस वारदात में पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि बेटी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या का प्रयास करने का केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गणेश लोधी के परिवार का गांव के ही लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 16 सितंबर को 51 साल के गणेश और उसकी 26 साल की बेटी सविता लोधी इसी विवाद के चलते बंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे। वहां से लौटते समय उन्हें मंडी चौराहे पर एक टवेरा कार ने कुचल डाला।
दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। वही घटना के बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने शुक्रवार को सुनसान इलाके से कार को बरामद कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
ADVERTISEMENT
बंडा थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के मुताबिक पिता पुत्री की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया था। थाने से लौटते समय आरोपी शैलेंद्र लोधी और अन्य के खिलाफ पिता पुत्री को कुचलने का आरोप है । इस मामले में शैलेंद्र के खिलाफ धारा 302, 307 के तहत केस दर्ज किया है और आरोपी की तलाश चल रही है।
ADVERTISEMENT