पिता ने पूछा दोनों में से किस को मारुं, बहन ने कहा मुझे मार दो, भाई को छोड़ दो...
Father killed daughter to implicate wife
ADVERTISEMENT
केवल बेटी ऐसी थी जिसने अपने भाई की जान बचाने के लिए अपनी जान उस पर न्यौछावर कर दी। मामला मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा थाना इलाके के गांव परबई का है। यहां पर 19 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि परबई गांव में 13 साल की एक बच्ची की हत्या हो गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पिता से बातचीत की तो उसने बताया कि वारदात के वक्त वो घर पर नहीं था। उसे शक है कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी को मौत के घाट उतारा है।
पिता ने ये भी बताया कि कुछ वक्त पहले ही उसकी पत्नी घर छोड़कर अपने प्रेमी के पास जाकर रहने लगी है। पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को समझाने की काफी कोशिश की उसे दोनों बच्चों की परवरिश का हवाला भी दिया लेकिन पत्नी मानने के लिए तैयार नहीं हुई।
ADVERTISEMENT
इस पूरी वारदात का एक मात्र चश्मदीद उसका छोटा भाई था। पिता ने पुलिस को बताया कि इस बात की तस्दीक उसके बेटे ने भी की है कि उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बहन को मौत के घाट उतार डाला।
ऐसे खुला बच्ची की हत्या का राज़
ADVERTISEMENT
बच्चे ने पिता की मौजूदगी में तो वही बयान दिया जो पिता ने उसे सिखाया पढ़ाया था लेकिन पुलिस को बच्चे के इस रटेरटाये बयान पर शक हो रहा था। पुलिस ने तय किया कि वो बच्चे से अलग से पूछताछ करेगी वो भी पिता की गैरमौजूदगी में। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को लेकर पूछताछ की तो उसने जो कहानी पुलिस को बताई उसे सुनने के बाद पुलिस का भी चौंकना लाजिमी था।
ADVERTISEMENT
भाई को छोड़ दो मुझे मार दो
बच्चे ने पुलित को बताया कि उसकी मां कुछ दिन पहले उन दोनों को छोड़कर किसी और के साथ रहने के लिए चली गई थी। इस बात को लेकर मां-बाप के बीच काफी झगड़ा भी हुआ था। बीते सोमवार-मंगलवार की रात अचानक पिता ने उसे और उसकी 13 साल की बड़ी बहन को उठाया, पिता ने पूछा तुम दोनों में से किसको मारुं। बच्चे का पिता उसे मारना चाह रहा था लेकिन उसकी बहन ने कहा कि वो उसके भाई को छोड़ दें और उसे मार दें। जिसके बाद पिता ने साफी से गला घोंटकर बहन को मौत के घाट उतार डाला।
पापी पिता : बिटिया की आबरू का कई सालों तक किया सौदा, अब 28 लोगों के खिलाफ रेप की FIRबच्चे के मुताबिक बहन को मारने के बाद पिता ने उसे धमकाया कि अगर वो किसी को इस वारदात के बारे में बताएगा तो वो उसे भी मार डालेगा। अभी तक की जांच में सामने आया है कि दरअसल पिता बेटी को मारने के बाद पत्नी और उसके प्रेमी को उसके कत्ल के आरोप मे फंसाना चाह रहा था लेकिन बेटे की गवाही ने पूरी वारदात की पोल खोलकर रख दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तफ्तीश कर रही है।
ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की मां को भगा के शादी की, तो गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड के पिता के साथ रचा ली शादी!ऑनलाइन गेमिंग से लेकर क़त्ल की वारदात तक कैसे एक बेटा बन गया अपने ही पिता का क़ातिल?ADVERTISEMENT