Rohit Bal : फैशन डिजाइनर रोहित बल को दिल की बीमारी, हालत गंभीर, मेदांता में चल रहा इलाज
Fashion designer Rohit Bal : फैशन डिजाइनर रोहित बल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
Fashion designer Rohit Bal : फैशन डिजाइनर रोहित बल की तबीयत काफी खराब है. उन्हें दिल से दुजडी बीमारी है. जिसके कारण उन्हें दिल्ली से सटे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, वो ICU में भर्ती हैं. 62 वर्षीय डिजाइनर को पहले से मौजूद हृदय संबंधी दिक्कत के कारण अस्पताल ले जाया गया था. मेदांता अस्पताल के एक डॉक्टर के मुताबिक, रोहित बल को कुछ दिन पहले वहां भर्ती कराया गया था. उन्हें दिल की बीमारी थी. जो शुरुआत में स्थिर हो रही थी लेकिन उन्हें एक संक्रमण भी है जो परेशानी पैदा कर रहा है.
1961 में जन्मे रोहित बल को टाइम मैग्जीन भी सराह चुका है
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, फैशन डिजाइनर रोहित बल (Rohit Bal) की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जो ह्रदय रोग के कारण यहां गुरूग्राम के एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा ईकाई ( आईसीयू) में भर्ती हैं । भारत के अग्रणी फैशन डिजाइनर रहे बल का मेदांता अस्पताल में ह्र्दय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण चंद्रा की अगुवाई में एक टीम इलाज कर रही है । डॉक्टर चंद्रा ने पीटीआई से कहा ,‘‘ उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है । उन्हें संक्रमण भी हुआ है जिससे परेशानी बढ गई है । ’’
62 वर्ष के बल को कुछ दिन पहले भर्ती कराया गया था । श्रीनगर में मई 1961 में जन्मे बल ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक फैशन ट्रेंड से जोड़कर ख्याति पाई । एक समय टाइम मैगजीन ने उन्हें ‘भारतीय कपड़े और कल्पना का उस्ताद’ करार दिया था । उन्होंने अपने सुनहरे कैरियर में रणवीर सिंह, सिंडी क्रोफर्ड, नाओमी कैंपबेल, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर समेत कई भारतीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के लिये काम किया ।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT