एक ही दुपट्टे से पेड़ से लटकी मिली दो सहेलियों की लाश, जन्माष्टमी देखने के लिए निकलीं थीं घर से, पिता ने कहा हत्या है!
Farrukhabad Two Dalit Girls: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दो सहेलियों की पेड़ से लटकी मिली लाश ने पूरे प्रदेश में तूफान खड़ा कर दिया है। दोनों सहेलियां एक ही दुपट्टे से लटकी हुई मिलीं। मरने वाली एक लड़की के पिता ने साफ साफ कहा है कि हत्या की गई है जबकि पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान रही है। गौर करने वाली बात ये है कि एक लड़की की उम्र 18 साल है जबकि दूसरी 15 साल की है।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
मौके से पुलिस को मिला मोबाइल और चप्पल
एक लड़की के पिता ने जताया हत्या का शक
पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया
Farrukhabad, UP: वो साल 2014 का मई का महीना था। जब उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक आम के पेड़ से लटकी दो मासूम लड़कियों की लाश मिली थी। उस वारदात के ठीक दस साल और तीन महीने के बाद तारीख बदली, जगह बदली और चेहरे बदले, लेकिन ठीक वैसी ही वारदात एक बार फिर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से सामने आई है। इस बार फर्रूखाबाद में दो दलित लड़कियों की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है।
पेड़ से लटकी मिलीं लाशें
जिन दो लड़कियों की लाशें पेड़ से लटकी मिलीं उनमें से एक के पिता ने अपना शक जाहिर किया है कि इन लड़कियों की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस इस आरोप से इनकार कर रही है। पुलिस ने हत्या और रेप की आशंका से इनकार कर दिया है। जबकि पुलिस ने फिलहाल सुसाइड के एंगल से अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।
जन्माष्टमी देखने के लिए घर से निकली थीं
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तबतक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। फर्रूखाबाद के कायमगंज इलाके में दलित समाज की दो लड़कियों के पेड़ से लटके शवों के मिलने के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मरने वाली दोनों लड़कियां एक दूसरे की सहेलियां थी और जन्माष्टमी पर कार्यक्रम देखने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन एक बार घर से निकलने के बाद घर वापस नहीं पहुंचीं। बताया जा रहा है कि लड़कियों के शव एक ही दुपट्टे से लटकते हुए मिले।
ADVERTISEMENT
मौके से मोबाइल और चप्पल मिलीं
एक लड़की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी और पड़ोस में रहने वाली उसकी दोस्त बीती रात जन्माष्टमी पर लगी झांकी देखने गई थी। देर रात नहीं लौटी तो हमने सोचा कि गांव में बुआ के घर रुक गई होगी। सुबह हुई तो घरवालों की आंखों में अंधेरा छा चुका था क्योंकि जानकारी मिली की दो लड़कियों ने फांसी लगा ली है। मौके पर जाकर देखा तो दोनों सहेलियां एक ही दुपट्टे से पेड़ पर लटके हुए थे। पिता का यही कहना है कि हमें ऐसा लगता है कि उनकी हत्या की गई है। मौके पर एक मोबाइल और चप्पल भी मिली है।
एक ही दुपट्टे से लगाई फांसी
इसी बीच फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कायमगंज के भगौतीपुर गांव से सूचना मिली थी कि दो लड़कियों की लश पेड़ से लटकी मिली है। मरने वाली लड़कियों की उम्र 18 और 15 साल है। पता चला है कि दोनों करीबी दोस्त थीं। दोनों ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाई है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि लड़कियों ने खुद ही ऐसा किया है, लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद ही चीजें साफ हो पाएंगी। हमने मौके से एक फोन और सिम बरामद किया है। इस घटना की वजह पता लगाने के लिए हम मामले की जांच कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने निष्पक्ष जांच की मांग की
इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। अखिलेश ने कहा, "यूपी के फर्रूखाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है। भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जांच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी रिपोर्ट दे। ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है, जो नारी समाज को मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुंचाता।
ADVERTISEMENT
घटना को लेकर सियासत तेज
यूपी कांग्रेस ने भी इस मामले पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि यह राज्य महिलाओं के लिए श्मशान बन गया है। यूपी कांग्रेस ने X पर लिखा, "फर्रुखाबाद में जन्माष्टमी के दिन मंदिर गई दो लड़कियों के शव आम के बाग में फांसी पर लटके हुए मिले। इन्हें यहां किसने लटकाया? क्यों लटकाया? किसी को कुछ नहीं पता। यह प्रदेश महिलाओं के लिए श्मशान बन गया है। घर से बाहर निकलने वाली कोई महिला यहां सुरक्षित महसूस नहीं करती। बेखौफ दरिंदों पर लगाम लगाने के लिए कोई तो ठोस कदम उठाए सरकार! कब तक यूं हमारी बहन-बेटियां डर के साये में सांस लेती रहेंगी?"
ADVERTISEMENT