किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद नोएडा पुलिस हुई तैयार, दिल्ली से जोड़ने वाले सभी बॉर्डर पर पुलिस तैनात

ADVERTISEMENT

किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद नोएडा पुलिस हुई तैयार, दिल्ली से जोड़ने वाले सभी बॉर्डर पर पुलि...
Farmers Protest In Delhi Noida Border Security
social share
google news

Farmers Protest In Delhi Noida Border Security: किसानों के दिल्ली कूच आह्वान के बाद हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सख्त पहरा है। ऐसे में दिल्ली से जुड़ने वाले नोएडा के सभी बॉर्डर्स पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। जगह-जगह सभी बॉर्डर पर पुलिस कर्मी के साथ QRT और PAC को तैनात किया जा रहा है। साथ ही ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों से बॉर्डर वाले इलाकों में निगरानी की जा रही है।

दरअसल अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली कूच की तैयारी में है। ऐसे में नोएडा पुलिस नोएडा दिल्ली से जोड़ने वाले किसी भी बॉर्डर पर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है, यही वजह है कि आज से ही बैरिगेटिंग के साथ भारी पुलिस फोर्स को सभी बॉर्डर पर तैनात कर दिया गया है। किसान आंदोलन को देखते हुए नोएडा पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने 500 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को बॉर्डर और उसके आसपास के इलाकों में तैनात कर दिया है, सभी बॉर्डर पर सीसीटीवी के साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी किया जा रहा है।

पश्चिम उत्तर प्रदेश से नोएडा बॉर्डर के जरिए दिल्ली में प्रवेश की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में QRT टीम के साथ नोएडा पुलिस और पीएसी के जवानों को भी दिल्ली से जोड़ने वाले सभी बॉर्डर पर तैनात किया गया है। नोएडा पुलिस ने अपील की है कि कल यानी 13 फरवरी से 16 फरवरी तक आवाजाही के लिए ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का ही उपयोग करे। बताया जा रहा है कि दिल्ली जाने वाले कमर्शियल वाहनों पर रोक लगाई गई है, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में नोएडा पुलिस दिल्ली जाने से पहले ही कमर्शियल गाड़ियों को दूसरे रास्तों से मोड देगी। नोएडा पुलिस द्वारा डीएनडी बॉर्डर,कालिंदी कुंज बॉर्डर और अन्य सभी बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

ADVERTISEMENT

प्रदर्शन कर रहे 144 गांव के किसानों ने चार दिन पहले ही दिल्ली कूच की कोशिश की थी, जिन्हें पुलिस ने नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रोक दिया था। करीबन 6 घण्टे तक एक्सप्रेसवे बंद था, वही पुलिस कमिश्नर और डीएम ने किसानों से मीटिंग कर 11 फरवरी तक का समय मांगा था। उसके बाद ही हाई पावर कमिटी बनाने की बात कही गई थी।

ट्रैफिक डीसीपी अनिल यादव ने जानकारी देते हुए किसानों के आंदोलन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यापक रूप से तैयारी की जा रही हैं, सभी बॉर्डर पर QRT के साथ 500 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

ADVERTISEMENT

अनिल यादव (डीसीपी ट्रैफिक नोएडा) ने जानकारी देते हुए किसानों के आंदोलन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यापक रूप से तैयारी की जा रही हैं। सभी बॉर्डर पर QRT के साथ 500 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜