20 हजार किसान, 2500 ट्रैक्टर्स के साथ दिल्ली पहुँचने की फिराक में, ये है पुलिस की एडवायजरी
Farmers Protest : 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली मार्च के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राजधानी की सुरक्षा कड़ी कर दी है और लोगों के लिए एडवायजरी जारी की है।
ADVERTISEMENT
Farmers Protest Update: मंगलवार यानी 13 फरवरी से किसान अंदोलन शुरू हो रहा है। किसानों ने दिल्ली चलो का मार्च बुलाया है और इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए देश के अलग अलग हिस्सों से करीब 200 से ज़्यादा किसान संघठनों ने शामिल होने की बात कही है। किसानों के दिल्ली मार्च के आह्वान को देखते हुए राजधानी दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया है। इतना ही नहीं कई इलाकों में धारा 144 भी लागू कर दी गई है।
किसान और सरकार की बातचीत बेनतीजा
इससे पहले किसानों और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच चंडीगढ़ में बातचीत हुई जो देर रात बेनतीजा खत्म हो गई। पांच घंटे की इस बैठक में कोई नतीजा सामने नहीं आया जिससे इस आंदोलन को आगे टाला जा सके। बैठक के बाद किसानों का कहना है कि उनका दिल्ली कूच जारी रहेगा।
MSP पर किसी भी तरह का समझौता नहीं
MSP को लेकर किसान किसी भी तरह का समझौता करने को राजी नहीं हैं। किसानों का कहना है कि सरकार उनकी मांग पर तनिक भी गंभीर नहीं है। जबकि किसान मजदूर मोर्चा का कहना है कि सरकार के लिए हमारी मांगों की कोई कीमत नहीं है। क्योंकि सरकार के मन मे खोट है, असल में वे हमें कुछ नहीं देना चाहते।
ADVERTISEMENT
16 फरवरी को भारत बंद
बताया यही जा रहा है कि किसान मंगलवार की सुबह 10 बजे से आगे बढ़ना शुरू कर देंगे। इसके अलावा 16 फरवरी को किसानों ने भारत बंद का भी आह्वान किया है। दिल्ली पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी के 'दिल्ली चलो मार्च' में करीब 20 हजार किसान 2500 ट्रैक्टर्स से दिल्ली पहुंचने की कोशिश कर सकते हैं। हरियाणा और पंजाब के कई बॉर्डर इलाके में मार्च के शुरू होने से पहले ही प्रदर्शनकारी मौजूद हैं। ये प्रदर्शनकारी किसी भी तरह से दिल्ली में दाखिल होने को तैयार हैं। किसान प्रदर्शनकारी छोटी-छोटी टुकड़ियों में ट्रैक्टर और ट्रॉली के साथ मौजूद हैं।
दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस को सख्त हिदायतें
किसानों के मूड और उनकी तैयारी को देखते हुए दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं कि प्रदर्शनकारी किसी भी सूरत में दिल्ली बॉर्डर से दिल्ली में एंट्री न कर सकें। लिहाजा दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसर हर मूवमेंट पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
ADVERTISEMENT
कई इलाकों में धारा-144
इसी बीच दिल्ली पुलिस प्रशासन ने कई इलाकों में धारा-144 लगा दी है ताकि समाज में शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके। ऐसे में जिन इलाकों में धारा 144 लगाई गई है वहां चार या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि किसानों के दिल्ली चलो मार्च के कारण तनाव, उपद्रव, अशांति और हिंसा फैलने का खतरा है। ऐसे में सार्वजनिक सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती कदम उठाना जरूरी है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसानों के इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं दी गई है।
ADVERTISEMENT
ट्रैक्टर रैलियों पर प्रतिबंध
पुलिस आदेश के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के भीतर किसी भी रैली या जुलूस की अनुमति नहीं है और न ही सड़कों या रास्तों को ब्लॉक करने की अनुमति है। इसके अलावा, दिल्ली के बॉर्डर को पार करने की कोशिश करने वालीं ट्रैक्टर रैलियों पर भी प्रतिबंध रहेगा।
ट्रैफिक एडवाइजरी
आदेश में लिखा गया है कि लोगों के इकट्ठा होने, सड़कों को ब्लॉक करने, रैली या पब्लिक मीटिंग करने पर प्रतिबंध रहेगा। किसी भी तरह के विस्फोटक, एसिड, पेट्रोल, सोडा वॉटर बोतल या ऐसी कोई भी चीज इकट्ठा करने या ले जाने पर भी रोक रहेगी, जिसका इस्तेमाल खतरा पैदा करने के लिए किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से आने-जाने वालीं गाड़ियों की भी सख्त चेकिंग की जाएगी। इसके अलावा बोलकर, लिखकर या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से उत्तेजित नारे या मैसेज का प्रसार करना भी गैरकानूनी है। किसी भी प्राइवेट व्हीकल या बिल्डिंग या पब्लिक एरिया में किसी भी एम्प्लीफायर या लाउडस्पीकर का इस्तेमाल तब तक प्रतिबंधित रहेगा, जब तक इसके लिए पहले से अनुमति न ली गई हो। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 13 फरवरी से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसानों के प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इतना ही नहीं हरियाणा से लगने वाले सिंघू बॉर्डर के पास पुलिस ने तगड़ी सुरक्षा कर दी गई।
ADVERTISEMENT