Farmer Protest Live Updates: किसान आंदोलन 2.0 का आज दूसरा दिन, शंभू बॉर्डर और दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर सिक्योरिटी टाइट
Farmer Protest Live Updates: किसानों के दिल्ली मार्च का दूसरा दिन है। हरियाणा के शंभू बॉर्डर और दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर सिक्योरिटी टाइट है।
ADVERTISEMENT
Farmer Protest Live Updates: किसानों के दिल्ली मार्च का दूसरा दिन है। हरियाणा के शंभू बॉर्डर और दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर सिक्योरिटी टाइट है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी समेत कई मांगों को लेकर हरियाणा और पंजाब से किसानों ने कल दिल्ली की तरफ कूच करना शुरू किया लेकिन अंबाला के शंभू बॉर्डर और दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर सख्त सुरक्षा इंतजामों की वजह से किसानों के कदम बॉर्डर पर ही रुके हुए हैं। हरियाणा के कल शंभू बार्डर पर किसानों और पुलिस के बीच भारी टकराव देखने को मिला। पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े। किसानों की तरफ से पथराव की भी खबर है। इस भिडंत में कई किसान जख्मी हुए हैं।
किसान संगठनों का दावा है कि करीब सौ किसान इसमें जख्मी हुए हैं। किसान नेता सरकार पर आंदोलन को कुचलने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं सरकार का कहना है कि जब लगातार बातचीत की कोशिश हो रही है तो फिर दिल्ली आकर किसान क्या करना चाहते हैं जबकि सरकार के मंत्री उनसे बात करने चंडीगढ तक गए। कल किसानों ने भारत बंद का एलान किया है।
ऐसे में आज किसानों का आंदोलन क्या रुख लेगा, इस पर सरकार और देश की निगाहे हैं।
ADVERTISEMENT
मंगलवार को, प्रदर्शनकारी किसानों की पजांब-हरियाणा सीमा के दो बिंदुओं पर हरियाणा पुलिस के साथ झड़प हुई थी। किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे और पानी की बौछार की थी। मंगलवार को पुलिस के साथ कई घंटों तक चली झड़प के बाद किसान नेताओं ने दिन भर के लिए विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया था। उन्होंने कहा कि वे बुधवार को शंभू सीमा से मार्च फिर से शुरू करेंगे। मंगलवार को शंभू सीमा के पास किसानों ने सीमेंट से बने अवरोधक हटाने के लिए ट्रैक्टर इस्तेमाल किए। ये अवरोधक प्रदर्शनकारी किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए घग्गर नदी पुल पर हरियाणा पुलिस द्वारा बैरिकेड के हिस्से के रूप में रखे गए थे।
ADVERTISEMENT