Farmani Naaz: 'हर-हर-शंभू' गाने से मशहूर हुई फरमानी नाज के लुटेरे भाई से सरिया बरामद

ADVERTISEMENT

Farmani Naaz: 'हर-हर-शंभू' गाने से मशहूर हुई फरमानी नाज के लुटेरे भाई से सरिया बरामद
social share
google news

मेरठ से उस्मान चौधरी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Farmani Naaz : सोशल मीडिया गायक फरमानी नाज के सगे भाई अरमान को मेरठ की सरधना पुलिस ने डकैती के मामले में गिरफ्तार कर लिया है,जबकि फरमानी के पिता और जीजा की पुलिस तलाश कर रही है। दोनों को पकड़ने के लिए दबिश जारी है। मेरठ की सरधना पुलिस ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर जाकर फरमानी नाज के घर के बाहर से बने तालाब से लूटा गया लगभग दो कुंटल सरिया भी बरामद किया है।

दरअसल मेरठ के हर्रा कस्बे के गांव में पानी की सरकारी टंकी का निर्माण हो रहा था। इसी बीच वहां से 10 अक्टूबर की रात को बदमाशों ने दो गार्डों को बंधक बनाकर सरिया व अन्य सामान पिकअप गाड़ी में भरकर लूट लिया । पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और तलाश शुरू की। मेरठ पुलिस ने सोमवार को खिर्व चौराहे से 8 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें से एक सोशल मीडिया गायक फरमानी नाज का भाई अरमान था। पुलिस ने बताया कि फरमानी नाज के पिता आरिफ और जीजा इरशाद भी वारदात में शामिल थे।

ADVERTISEMENT

पकड़े गए 8 आरोपियों के पास से लूटा गया 200 किलो सरिया भी बरामद हुआ था। इसी कड़ी मे मंगलवार को मेरठ की सरधना पुलिस मुजफ्फरनगर फरमानी नाज के घर पहुंची। बताया जा रहा है कि घर के पास ही एक तालाब में लूटा हुआ सरिया छिपाया गया था जिसमें से लगभग दो कुंटल सरिया पुलिस ने वहां से बरामद किया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜