इन चोरों के गैंग ने एनसीआर में चुराए 1000 मोबाइल फोन, फरीदाबाद पुलिस ने एक बड़े मोबाइल चोर गैंग को पकड़ा
Faridabad Crime News: पुलिस के मुताबिक यह गिरोह पिछले एक साल में एक हजार से ज्यादा मोबाइल चोरी कर चुका है. इस गिरोह की नजर महंगे मोबाइलों पर होती थी।
ADVERTISEMENT
फरीदाबाद से सचिन गौड़ की रिपोर्ट
Faridabad Crime News: फरीदाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. फरीदाबाद पुलिस ने एक मोबाइल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह पिछले एक साल में एक हजार से ज्यादा मोबाइल चोरी कर चुका है. इस गिरोह की नजर महंगे मोबाइलों पर होती थी और भीड़भाड़ वाले इलाकों में यह छोटे बच्चों से मोबाइल चोरी कराते थे. फिलहाल पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है. पुलिस ने एक बच्चे समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
बड़े शहरों में देते थे वारदात को अंजाम
इस गिरोह का मास्टरमाइंड देव कुमार महतो है, जो झारखड़ का रहने वाला है. देव कुमार दिल्ली - एनसीआर, हैदराबाद, नागपुर जैसे बड़े शहरों को टारगेट करते थे. यह अंतर्राज्य गिरोह है. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने इतनी वारदात की हैं कि इन्हें खुद भी याद नहीं है कि कौन सी वारदात इनके द्वारा की गई है. फिलहाल इनके पास से 56 मोबाइल फोन बारामद हुए है. पुलिस के मुताबिक महतो का साथी आबिदुल्लाह है, जो कि महतो से मोबाइल लेकर बंगाल के मालदा इलाके में एक शख्स को बेचता था. पुलिस के मुताबिक यह लोग सब्जी मंडी साप्ताहिक बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस इन आरोपियों के बांग्लादेश कनेक्शन की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
बच्चों को झारखंड से लेकर आया आरोपी
फरीदाबाद पुलिस के एसीपी अमन यादव के मुताबिक मई 2023 में फरीदाबाद के सेक्टर 8 में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महतो को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक करीब 3 महीने पहले भी फरीदाबाद पुलिस की टीम महतो को खोजती हुई दिल्ली पहुंची थी लेकिन आरोपी को पता चल गया और वह वहां से हवाई जहाज के माध्यम से फरार होने वाला था तभी फरीदाबाद पुलिस ने एयरपोर्ट पुलिस को सूचना दी जिसके बाद महतो को पकड़ लिया गया था. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने यह भी बताया कि यह छोटी उम्र के बच्चों से मोबाइल चोरी करवाते हैं और इस काम के लिए वह बच्चों को झारखंड से लेकर आता था.
छोटी उम्र के बच्चों से मोबाइल चोरी करवाते
जहां का महतो खुद रहने वाला था. वारदात के लिए वह बच्चों को बदलते रहता था. पुलिस ने शुक्रवार को नाबालिग को बाल सुधार ग्रह भेजने के साथ ही तीन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि आरोपी महतो को पूछताछ के लिए नौ दिन की रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी ने बताया कि फोन की किमत के हिसाब से वह उसे बेचता था. आईफोन को वह पांच से 20 हजार रुपये तक में बेचता था. आरोपी चोरी के फोन में डाउनलोड यूपीआई ऐप से पैसे निकाल लेता था. जांच में पता चला कि चोरी के फोन से 1.36 लाख रुपये से अधिक पैसे निकाल लेता था.
ADVERTISEMENT
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT