आख़िर क्यों चार दिन बाद दफ़नाई लाश को क़ब्र से निकाला गया? लड़की की मौत पर सस्पेंस क्यों?

ADVERTISEMENT

आख़िर क्यों चार दिन बाद दफ़नाई लाश को क़ब्र से निकाला गया? लड़की की मौत पर सस्पेंस क्यों?
social share
google news

Latest Crime News: दिल्ली से सटे फरीदाबाद से एक ऐसी हैरतअंगेज़ खबर सामने आई जिसे सुनकर सनसनी दौड़ गई। आखिर ऐसा अचानक क्या हुआ कि जिस लड़की को चार रोज पहले क़ब्र में दफ़्ना दिया गया था उसे अचानक 4 दिन बाद कब्र से निकालने के लिए पुलिस और सिविल प्रशासन कब्रिस्तान पहुंच गया।

दरअसल मामला है फरीदाबाद का। यहां एक लड़की की मौत के बाद बात कुछ इस कदर उलझ गई कि क़ब्र में आराम से सो रही लड़की की लाश को बाहर निकालने को पुलिस को मजबूर होना पड़ गया।

क़ब्र से क्यों निकालनी पड़ी लाश

ADVERTISEMENT

Faridabad Murder Suspect: फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र में बने कब्रिस्तान में पुलिस और स्थानीय प्रशासन को देखकर इलाक़े के तमाम लोग सकपका गए। हर तरफ एक ही बात की खुसर फुसर हो रही थी कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि क़ब्रिस्तान में सोए हुए मुर्दे को ही कब्र से बाहर निकालने को पुलिस को मजबूर होना पड़ गया।

असल में फरीदाबाद में बीती 13 तारीख को एक 17 साल की लड़की की मौत हो गई थी। जिस वक़्त लड़की की मौत हुई उस वक़्त घर के लोग घर में नहीं थे और लड़की अकेली थी। परिजनों ने इसे स्वाभाविक मौत का मामला समझ लिया और धार्मिक रीति-रिवाज के मुताबिक़ उसको दफना भी दिया गया। लेकिन तभी इस क़िस्से में उस वक़्त ज़बरदस्त मोड़ आ गया जब मृतक लड़की के भाई को उसकी मौत पर शक हुआ।

ADVERTISEMENT

मौत पर सस्पेंस क़ायम

ADVERTISEMENT

Faridabad Crime News: लिहाजा उसने आसपास के तमाम cctv खंगाल डाले। उसे CCTV में कुछ ऐसा नज़र आया जिसने उसके शक को यक़ीन में बदल दिया। हुआ ये कि CCTV में चार-पांच लड़के उनके घर में घुसते हुए निकलते हुए ऊपर चढ़ते हुए नीचे आते हुए दिखाई दिए। इसे देखकर उसे हत्या का शक हुआ लिहाजा उसने ये बात पुलिस को बता दी।

फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर से इस मामले की तहकीक़ात करने की अपील की। उसी अपील का नतीजा ये हुआ कि डिप्टी कमिश्नर ने SDM को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के बाद चार दिन पहले दफ़नाए गए शव को बाहर निकालकर उसका पोस्टमॉर्टम कराने का आदेश दे दिया। ज़ाहिर है ये कवायद पुलिस के लिए ऐसी थी जिसने शहर वालों को कानाफूसी करने को मजबूर कर दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜