Live in Partner Murder: निक्की की हत्या से सदमें में परिवार, पिता ने आरोपी के लिए मांगी सजा ए मौत

ADVERTISEMENT

Live in Partner Murder: निक्की की हत्या से सदमें में परिवार, पिता ने आरोपी के लिए मांगी सजा ए मौत
निक्की यादव आरोपी साहिल के साथ
social share
google news

Nikki Yadav Murder: झज्जर की रहने वाली निक्की यादव की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा है। लोग हैरान हैं कि इस कदर मासूम लड़की को कितनी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। जानकारी मे मुताबिक निक्की घर में सबसे बड़ी थी। निक्की की एक बहन और एक भाई है। निक्की भाई का नाम सुभम है। निक्की और उसकी बहन दोनों साथ पढ़ती थी। 

निक्की की फैमली चार साल पहले गांव में आकर रहने लगी थीं। ये परिवार पहले दिल्ली के नजफगढ़ में रहा करता था। निक्की के पिता सुनील यादव गुरुग्राम में अपनी वर्कशाप चलाते हैं। निक्की के पिता सुनील चार साल पहले अपने माता पिता की सेवा के लिया दिल्ली से गांव में आकर रहने लगे थे।

निक्की के चाचा प्रवीन आर्मी से रिटायर्ड है कारगिल में घायल हुए थे दोनो हाथ गवा दिए थे। निक्की यादव झज्जर के खेड़ी गांव की रहने वाली थी। अब तक की जानकारी के मुताबिक निक्की अपने बॉयफ्रेंड साहिल गहलोत के साथ कई सालों से लिव-इन में रह रही थी। 

ADVERTISEMENT

दिल्ली में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। मृतका के परिजनों ने आरोपी को सजा ए मौत देने की मांग की है। परिजनों के मुताबिक निक्की का अंतिम संस्कार गांव में होगा। निक्की के पिता सुनील यादव ने आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग की है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜