Fake Currency : स्पेशल सेल ने दो लाख के नकली नोट बरामद किए

ADVERTISEMENT

Fake Currency : स्पेशल सेल ने दो लाख के नकली नोट बरामद किए
social share
google news

Fake Currency : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली करंसी का धंधा करने वाले गिरोह को पकड़ा है। इनके पास से करीब 2 लाख रुपए की नकली करंसी बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला है कि ये करंसी सीमा पार से भारत में आई थी। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। माबिया खातून को उसके सहयोगी मुनीश अहमद के साथ गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी प्रमोद कुशवाह के मुताबिक, करंसी को भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से भारत भेजा गया था। दोनों आरोपियों को 7 दिसंबर की सुबह दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। उस वक्त माबिया खातून ने अपने सहयोगी मुनीश अहमद को नकली नोटों का एक पैकेट सौंपा था। तलाशी लेने पर इस पैकेट में करीब दो लाख रुपए नकली करंसी मिली।

पूछताछ में माबिया खातून ने खुलासा किया है कि उसने पश्चिम बंगाल के मालदा में एक व्यक्ति से नकली नोटों की खेप खरीदी थी और वह मुनीश अहमद को देने के लिए दिल्ली आई थी। वो पिछले 2 सालों में करीब 40 लाख नकली करंसी मुनीश को दे चुकी है।

ADVERTISEMENT

पूछताछ के दौरान, मुनीश अहमद ने खुलासा किया कि वह पिछले पांच सालों से दिल्ली/एनसीआर और यूपी में नकली करंसी की आपूर्ति कर रहा है। पहले वह मालदा में अन्य स्रोतों से नकली करंसी प्राप्त करता था। वह पूर्व में 4 आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया है और इनमें से तीन मामले नकली नोटों की आपूर्ति से संबंधित हैं।

...बच्चों से भरी वैन में ड्राइवर को अचानक हो गया ब्रेन हेमरेज

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜