Haryana Crime: मुकेश अंबानी की फोटो लगा करते थे फर्जीवाड़ा, गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार
Gurugram Fake Call Centre: फर्जी ट्रैडिग बेवसाईट, Stock Market, Crypto Currency में निवेश कराने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर विज्ञापन देते थे।
ADVERTISEMENT
Haryana Fake Call Centre: हरियाणा के हाईटेक शहर गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भांडाफोड़ हुआ है। साइबर क्राइम टीम ने एक फर्जी कॉल सेंटर प छापा मारा। इस फर्जीवाड़े के तहत शेयर बाजार में पैसा लगाने के बदले में भारी मुनाफा देने का वादा कर लोगों से ठगी करने के आरोप में दो विदेशी नागरिकों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कॉल सेंटर के मास्टरमाइंड लात्विया के रहने वाले कांस्टेटिन फिलिप्स और उज्बेकिस्तान के रहने अल्बर्ट सारिबेक्यान के साथ कॉल सेंटर में काम करने वाले गौरव वर्मा उर्फ प्रशांत गोयल,मेलबिन मेजन उर्फ रेयान मैथ्यू,राकेश एस नायर,विल्सन, एविन मैथ्यू उर्फ एडम जॉन उर्फ एडम मार्कस, रोहिंथ हरि चक्रवर्ती उर्फ राजकुमार, दीपांशु वर्मा उर्फ दीपक मल्होत्रा, अमन ग्रोवर उर्फ दुष्यंत सिंघानिया, तेजिंदर सिंह उर्फ तेजिंदर ग्रेवाल, नीरज उर्फ NICKU टंडन, चाहत अग्रवाल उर्द आर्यन कश्यप व दिलशाद खांन उर्फ समैरा अली को गिरफ्तार किया है।
कथित ठगी के कॉलसेंटर के मास्टरमाइंड लात्विया के रहने वाले कांस्टेटिन फिलिप्स ने रीगा से कॉल सेंटर चलाने की ट्रेनिंग ली थी। एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान की मानें तो शुरुवाती पूछताछ में आरोपियों ने कुबूल किया कि फर्जी ट्रैडिग बेवसाईट Lexa Trade and Grow Line के द्वारा Stock Market, Crypto Currency and International Share Market निवेश कराने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर विज्ञापन दिखाकर धोखाधडी करते आ रहे थे।
ADVERTISEMENT
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपियों को शहर की एक अदालत में पेश किया गया जिसने विदेशी नागरिकों को दो दिन की पुलिस हिरासत जबकि अन्य 11 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे लोगों को फंसाने के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी की तस्वीर का इस्तेमाल कर फेसबुक पर विज्ञापन देते थे। ये गैंग क्रिप्टो कंरसी के नाम पर 3 हज़ार से ज्यादा लोगो से करोड़ो रूपये की ठगी को अंजाम दे चुकी है।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये भोले-भाले नागरिकों को फर्जी ट्रैडिग बेवसाईट Lexa Trade and Grow Line के द्वारा Stock Market, Crypto Currency and International Share Market निवेश कराने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर विज्ञापन दिखाकर धोखाधडी करते है। उपरोक्त वेबसाईट पर पीडित के वर्चुवल अकाउट बनाए जाते थे तथा पीडितो को उन अकाउट में पैसा निवेश करने के लिए प्रेरित किया जाता है। एक बार पीडित अपना पैसा ट्रेडिंग में निवेश कर देता तो प्रारम्भ में उस पैसे को थोडे लाभ के साथ पीडित को वापिस कर देते थे ताकि पीडित को विश्वास हो जाए कि उसके द्वारा किये गये निवेश में लाभ हुआ है। बाद में पीडित को ज्यादा पैसा निवेश कराने के लिए बताया जाता तथा एक बार पीडित ज्यादा पैसा निवेश कर देता तो उसके बाद उसे कोई पैसा वापिस नही दिया जाता तथा पीडित से बातचीत करना बंद कर देते तथा उनके नम्बरो को ब्लाक कर देते है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT