फेसबुक चैटिंग बनी हत्या की वजह ! पति को था पत्नी के चरित्र पर शक

ADVERTISEMENT

फेसबुक चैटिंग बनी हत्या की वजह ! पति को था पत्नी के चरित्र पर शक
social share
google news

क्या फेसबुक चैटिंग की वजह से किसी की जान जा सकती है ? पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में फेसबुक चैटिंग पर एक कपल में विवाद इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने अपनी पत्नी की जान ले ली। दरअसल, पति को शक था कि पत्नी चैटिंग के जरिए पुरुषों को दोस्त बना रही है। इस वजह से उनमें अनबन रहने लगी। अनबन इतनी बढ़ गई कि रविवार को पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या ही कर दी।

हुगली जिले की चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में पति रिंटू दास ने अपनी पत्नी पल्लवी दास (23) की गला घोंटकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी कि क्योंकि पत्नी फेसबुक चैटिंग में व्यस्त रहती थी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेते हुए इसे पोस्टमॉर्टम के लिए श्रीरामपुर गिरवाल से अस्पताल भेज दिया है।

अभियुक्त रिंटू दास के भाई सिंटू दास ने बताया कि भाभी अच्छे स्वभाव वाली थी लेकिन उसके भैया हमेशा भाभी पर संदेह किया करते थे और हर समय भाभी के साथ मारपीट और अशांति पैदा करते थे। उनके भैया द्वारा किए अत्याचारों से तंग आकर वह अपनी मां के साथ अपने भैया-भाभी को छोड़कर कहीं और छोड़कर चले गए। अभियुक्त की मां मना दास ने बताया कि उनकी बहू पल्लवी दास को फेसबुक चैटिंग का शौक था जिसके कारण पति-पत्नी में हमेशा अनबन और खटपट बनी रहती थी। इस हत्या के बारे में जानकारी देते हुए चंदननगर कमिश्नरेट के डीसीपी हेडक्वार्टर प्रवीण प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त पति रिंटू दास को आईपीसी की धारा 302 और 498 A के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜