अटक जेल में इमरान खान की हलक में अटकी जान, इस वजह से बाहर निकालने की करने लगे गुहार

ADVERTISEMENT

अटक जेल में इमरान खान की हलक में अटकी जान, इस वजह से बाहर निकालने की करने लगे गुहार
इमरान खान के वकील ने इमरान खान के लिए कुछ सुविधाओं की मांग की
social share
google news

IMRAN KHAN IN JAIL: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इन दिनों पाकिस्तान के पंजाब की अटक जेल में बंद हैं। तोशखाना मामले में मिली कैद की सज़ा के बाद इमरान खान को इस देश की सबसे बदनाम और सबसे घटिया जेल अटक में रखा गया है। और हैरानी की बात तो ये है कि पूर्व प्रधानमंत्री को यहां सी कैटेगरी का कैदी बनाया गया है। यानी ऐसा कैदी जो छुटभैया बदमाश, चोर उचक्का होता है। 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अटक जेल से बाहर निकालने की गुहार लगाई

जेल की बैरक में जीना हुआ मुहाल

मगर खबर ये नहीं है। खबर ये है कि पिछले चार दिनों से इस जेल में बंद इमरान खान ने अब यहां के हालात की वजह से पनाह मांगनी शुरू कर दी है। इमरान खान के वकीलों की माने तो जेल में मक्खियों और कीट पतंगों की वजह से इमरान खान का जीना मुहाल हो गया है। कुल मिलाकर लब्बोलुआब ये है कि इमरान खान की हालत अब खराब होने लगी है। लिहाजा इमरान खान ने वकीलों के जरिए गुहार लगाई है कि उन्हें अब जेल से बाहर निकलवाओ...इस जेल में अब उन्हें और नहीं रहना। 

इमरान खान ने लगाई गुहार

70 साल के हो चुके इमरान खान ने अपने वकीलों के जरिए अदालत में ये गुहार लगाई है कि उन्हें किसी भी तरह अदियाला जेल भेज दिया जाए जहां कम से कम सियासी कैदियों को ए या बी कैटेगरी की सुविधा तो मिल सकती है। पाकिस्तान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने अब अपने लिए इंसाफ की आवाज उठाई है। सोमवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट का रुख करके उनकी पार्टी प्रमुख को अटक से निकालकर रावलपिंडी की अदियाला जेल में शिफ्ट करने की गुहार लगाई गई है। 

ADVERTISEMENT

अदियाला जेल भेजनेे की मांग

दरख्वास्त में कहा गया है कि इमरान खान को अगर अदियाला जेल में शिफ्ट नहीं किया जा सकता तो उन्हें अटक जेल की A कैटेगरी वाली बैरक दे दी जाए। इसके अलावा उन्हें अपने परिवार, वकीलों और डॉक्टर से मिलने की भी इजाजत मिलनी चाहिए। 

पाकिस्तान की अटक जेल में इमरान खान को सी कैटेगरी का कैदी बनाया गया है

इमरान खान ने जोड़ लिए हाथ

अटक जेल के सूत्रों से ये बात निकलकर सामने आई है कि इमरान खान ने अपने वकील से कहा है कि उन्हें किसी भी कीमत पर इस जेल से बाहर निकाला जाए। इमरान खान ने बाकायदा हाथ जोड़कर वकील से कहा है कि वो अब और ज़्यादा इस जेल में नहीं रह सकते। इमरान के वकील नईम हैदर पंजोथा का कहना है कि इमरान खान को जेल में बहुत ही बुरी हालत में रखा गया है। और कैदियों की लिस्ट में उन्हें सी कैटेगरी में शामिल किया गया है। 

ADVERTISEMENT

चुनाव नहीं लड़ पाएंगे इमरान खान

तोशखाना मामले में भ्रष्टचार में लिप्त पाए जाने के बाद इस्लामाबाद ट्रायल कोर्ट ने 70 साल के इमरान खान को तीन साल की जेल की सजा सुनाई है। जेल की सजा सुनाए जाने के फौरन ही बाद शनिवार को इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें पंजाब की अटक जेल में पहुँचा दिया गया। तीन महीने के दौरान ये दूसरा मौका है जब इमरान खान को पाकिस्तान की पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल पहुँचाया। 9 मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामबाद में अल कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में हाईकोर्ट के कंपाउंड में ही गिरफ्तार कर लिया था। और उस गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए थे। 

ADVERTISEMENT

बेहद संगीन इल्जाम लगे हैं इमरान खान पर

इमरान खान पर जो इल्जाम लगे वो और भी ज्यादा लोगों को चौंकाते हैं। उन पर  आतंकवाद, हिंसा भड़काने, ईशनिंदा, भ्रष्टाचार और हत्या करवाने जैसे संगीन आरोप हैं। इस्लामाबाद की अदालत ने इमरान खान को भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद चुनाव आयोग ने पांच साल के लिए उन पर चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी है। इमरान खान चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किए जा चुके हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜