'भले ही आर्यन से ड्रग्स बरामद न हुई हो लेकिन साजिश में शामिल', NCB का कोर्ट में जवाब

ADVERTISEMENT

'भले ही आर्यन से ड्रग्स बरामद न हुई हो लेकिन साजिश में शामिल', NCB का कोर्ट में जवाब
social share
google news

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर अदालत में आज सुनवाई होनी है। आर्यन खान के वकील अमित देसाई, सतीश मानशिंदे और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी कोर्ट काफी देर से कोर्ट में हैं। अब एनसीबी ने भी आर्यन खान और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर अपना जवाब दाखिल कर दिया है। एनसीबी ने रिमांड में कहा कि इस केस में एक आरोपी की भूमिका को दूसरे के जरिए से नहीं समझा जा सकता है। भले ही आर्यन के पास ड्रग्स ना मिला हो लेकिन वे पेडलर के संपर्क में थे। ये बड़ी साजिश है। इसकी जांच जरूरी है। आर्यन खान पर कॉन्ट्राबैंड खरीदने का आरोप लगा था और यह कॉन्ट्राबैंड अरबाज मर्चेंट के पास से बरामद किया गया था। विदेशों में ड्रग्स की लेनदेन को लेकर एनसीबी की जांच जारी है।

ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान इस वक्त आर्थर रोड जेल में हैं। उनकी जमानत पर उनके वकील पिछले काफी दिनों से मशक्कत कर रहे हैं, पर हर बार (NCB) कुछ ना कुछ पेंच फंसा देती है। 11 अक्टूबर को भी सेशन कोर्ट में आर्यन की जमानत टल गई थी। अब आज उनकी बेल को लेकर क्या फैसला आएगा इसका सभी को इंतजार है।

आर्यन की जमानत पर आज सुनवाई, मिलेगी जेल या बेल ? आर्यन को लेकर इस डर में जी रहे हैं शाहरुख!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜