7 साल के मासूम को भी नहीं बख्शा बदमाशों ने गला काट कर जान ले ली बाप-बेटे की निर्मम तरीके से हत्या

ADVERTISEMENT

7 साल के मासूम को भी नहीं बख्शा बदमाशों नेगला काट कर जान ले लीबाप-बेटे की निर्मम तरीके से हत्या
social share
google news

मंयक गौड़, तनसीम के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

गाजियाबाद में सन्न कर देने वाली वारदात हुई। यहां के ट्रॉनिका सिटी इलाके में एक ही घर में पिता और बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह जब घरवाले उठे तो उन्होंने घर पर पिता-पुत्र के शव देखे। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ऐसे हुई घटना

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक, ट्रॉनिका सिटी में 35 साल के नईम -उल हसन अपने परिवार के साथ रहते थे। कासिम विहार में लकड़ी के स्क्रैप व्यापारी नईम उल हसन अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ रहते थे। उनकी पत्नी पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार अपने तीन बच्चों के साथ गयी हुई थी । घर पर 35 वर्षीय नईम उल हसन और उनका 8 वर्षीय पुत्र उबेस था। गुरुवार सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो उन्होंने नईम और उबेस का शव देखा। दोनों के शरीर पर चोट के निशान थे। साथ ही धारदार हथियार से दोनों का गला रेतकर हत्या की गई थी।

तो किसने की हत्या ?

ADVERTISEMENT

घर में नहीं हुई लूटपाट

ADVERTISEMENT

पुलिस का कहना है कि घर में चोरी या लूटपाट नहीं हुई है। आपसी रंजिश के चलते या किसी परिचित ने ही घटना को अंजाम दिया होगा। हत्या से पहले दोनों के साथ मारपीट भी की गई है। दोनों के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उधर, दोहरे हत्याकांड के बाद एडीजी मेरठ राजीव सब्बरवाल, आई जी मेरठ प्रवीण कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। अब पुलिस के लिए चुनौती है इस मामले को सुलझाना।

मृतक का मोबाइल रिकार्ड, सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं

अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नईम की किससे दुश्मनी चली आ रही थी। वो स्क्रैप व्यापारी था, लिहाजा पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कौन उसकी जान ले सकता है। साथ साथ उसका मोबाइल फोन रिकार्ड और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜