UP News: भड़के हाथी ने यज्ञ में आए तीन लोगों को रौंदा, तीनों की मौत

ADVERTISEMENT

UP News: भड़के हाथी ने यज्ञ में आए तीन लोगों को रौंदा, तीनों की मौत
गुस्से में गजराज
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चिलुआताल क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक यज्ञ समारोह के दौरान अचानक हाथी भड़क गया। गुस्से में हाथी ने दो महिलाओं और एक बच्चे को रौंद दिया।  इस घटना में तीनों की मौत हो गयी है। 

पुलिस अफसरों के मुताबिक चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव में यज्ञ का कार्यक्रम हो रहा था, इसमें रस्म के लिये एक हाथी को भी लाया गया था। उन्होंने बताया कि यज्ञ में भजन—कीर्तन के दौरान हाथी अचानक भड़क गया और उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी। 

पुलिस अफसरों ने बताया कि इस दौरान हाथी ने कांति देवी उम्र 55 साल, कौशल्या देवी उम्र 50 साल और राजीव नामक व्यक्ति के चार साल के बेटे को पैरों तले रौंद डाला। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही जबकि लड़के की इलाज के लिये अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी। 

ADVERTISEMENT

पुलिस अफसरों के मुताबिक घटना के बाद हाथी एक खेल में चला गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की एक टीम तथा पुलिस बल हाथी को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜