कौन है इंजीनियरिंग छात्र लारेब हाशमी जिसने चापड़ से बस कंडक्टर पर किया हमला

ADVERTISEMENT

कौन है इंजीनियरिंग छात्र लारेब हाशमी जिसने चापड़ से बस कंडक्टर पर किया हमला
Crime Tak
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. यहां लारेब हाशमी नाम के एक बी-टेक छात्र ने इस्लाम का अपमान करने के आरोप में शहर के एक ई-बस कंडक्टर की गर्दन पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपियों ने वीडियो भी बनाया और मौके से फरार हो गए. बाद में आरोपी को चंडी पोर्ट के पास यूपी पुलिस ने पकड़ लिया.

लारेब मौलाना खादिम से प्रभावित हैं

आरोपी लारेब हाशमी पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी से प्रभावित है. वीडियो में पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिज़वी के हवाले से कह रहे हैं...'ए खादिम हुसैन रिज़वी, आपने कहा था, अल्लाह के नाम पर निकलो, फ़रिश्ते आएंगे, एक भी हत्या मत करना, इस्लाम के दुश्मन करेंगे लाशों का ढेर लगाना. .' पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिज़वी तहरीक-ए-लब्बेक के संस्थापक थे.

यह बात कॉलेज प्राचार्य ने कही

अब आरोपी छात्र लारेब हाशमी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च, जहां लारेब बीटेक की पढ़ाई कर रहा है, के प्रिंसिपल ने कहा कि हाशमी एक शांत छात्र था और सबसे पीछे बैठता था. उन्होंने न तो सवालों का जवाब दिया और न ही किसी से बात की. फैकल्टी ने कहा कि यह ऐसी घटना थी जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था. आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENT

लारेब ने वीडियो में क्या कहा?

  वीडियो में लारेब ने डासना के महंत यति नरसिंहानंद को धमकी भी दी है. वीडियो में वह कहते हैं, 'मैंने इस्लाम के एक दुश्मन को मार डाला है जो मुसलमानों को गाली दे रहा था...इंशाल्लाह वह नहीं बचेगा, इंशाल्लाह वह मर जाएगा। यहां से लेकर फ्रांस तक, पूरी दुनिया में ये बेचारा नवाज हुजूर के खिलाफ बोलने वाला ये पैगाम दे रहा है, लबिक या रसू अल्लाह, हम जिएंगे तुम्हारे लिए और मरेंगे तुम्हारे लिए, इंशाअल्लाह हम मार डालेंगे। कोई ये न समझे कि ये राज योगी का है या मोदी का, नहीं... हमारे दिन तो मुस्तफा का ही राज है, ऐ मुसलमानों, खुदा के लिए जान कुर्बान करो. वो डासना का बच्चा, *** आ रहा है। आपको बता दूं कि जीवित रहना आपके लिए बेहतर है। या ख़ादिम हुसैन रिज़वी, आपने कहा था, अल्लाह के नाम पर निकलो, फ़रिश्ते आयेंगे, एक भी क़त्ल मत करना, इस्लाम के दुश्मन लाशों के ढेर लगा देंगे, इंशाअल्लाह, लबैक या रसूलल्लाह।

छात्रों ने प्रदर्शन किया

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि हमारे माता-पिता अब हमें कॉलेज आने से मना कर रहे हैं. हम डरे हुए हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.' कॉलेज की जिम्मेदारी तय की गयी है. हिंदू संगठनों ने भी कॉलेज में प्रदर्शन कर आतंकी विचारधारा वाले छात्रों पर नकेल कसने की अपील की और कॉलेज पर गंभीर आरोप भी लगाए.

ADVERTISEMENT

राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

प्रयागराज की घटना पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, 'प्रयागराज की घटना स्तब्ध करने वाली, स्तब्ध करने वाली और गुस्सा भड़काने वाली है. तुष्टिकरण की राजनीति ने भारत में कट्टरपंथ की वैश्विक समस्या को पनपने का अनुकूल अवसर दिया था. मोदी योगी सरकार ऐसी समस्या को अपने पैरों पर खड़ा नहीं होने देगी. यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में कट्टरपंथी तत्व को गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामई ने कहा, 'हर मामले को धर्म का जामा देने की कोशिश की जा रही है. जो भी मामला धर्म से जोड़ा जा रहा है, इस पूरे मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए. ऐसे लोग कट्टरपंथी क्यों हैं? हो रहे हैं. सबसे पहले तो इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या ऐसी घटनाओं के पीछे फीस का मुद्दा है या फिर और भी कोई मुद्दे हैं, उनके पीछे वजह क्या है?

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे अपराधियों का महिला कांस्टेबलों द्वारा एनकाउंटर कर देना चाहिए ताकि उन्हें स्वर्ग का रास्ता मिल सके. ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.

बस कंडक्टर पर हमला किया गया

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चलती बस में लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया था. हमले के बाद युवक बस से उतरकर भाग गया. घायल बस कंडक्टर को तुरंत प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने जब आरोपी लारेब को गिरफ्तार किया तो घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए उसे अपने साथ ले गई. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे आरोपी के पैर में गोली लग गई. फिलहाल आरोपी को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜