पुलवामा में एनकाउंटर खत्म, दोनों आतंकी ढेर, आतंकी रियाज 20 से ज्यादा आतंकी घटनाओं में था शामिल

ADVERTISEMENT

पुलवामा में एनकाउंटर खत्म, दोनों आतंकी ढेर, आतंकी रियाज 20 से ज्यादा आतंकी घटनाओं में था शामिल
social share
google news

Jammu and Kashmir Encounter: दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के नेहामा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ खत्म हो गई है। दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। दोनों की पहचान रईस अहमद और रियाज अहमद डार के रूप में हुई। दोनों पुलवामा जिले के रहने वाले थे।

 

रियाज लश्कर का डिवीजनल कमांडर था

जानकारी मिली है कि रियाज लश्कर घाटी का ऑपरेशनल (डिवीजनल) कमांडर था। रियाज 2015 से सक्रिय था और टारगेट किलिंग, ग्रेनेड हमलों और आतंकी भर्तियों सहित 20 से ज्यादा आतंकी घटनाओं में शामिल था। वो A+ कैटेगरी का आतंकी था। उस पर 10 लाख रुपये का ईनाम था। सुरक्षा एजेंसियां ​​इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है। वो मुख्य रूप से दक्षिण कश्मीर में सक्रिय था। रईस डार लारू काकापोरा में सक्रिय था।

ADVERTISEMENT

20 से ज्यादा आतंकी घटनाओं में शामिल था रियाज

सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि आरोपी पुलवामा जिले के नेहामा इलाके में छिपे हुए हैं। वहां सर्च आपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया। सुरक्षा बलों की तरफ से भी फायरिंग की गई। सीआरपीएफ की टुकड़ी मौके पर अभी भी तैनात है। ये मुठभेड़ 5 घंटों से ज्यादा चली। इसके बाद आतंकियों को ढेर कर दिया गया। दोनों आतंकी लश्कर/टीआरएफ कमांडर थे। 

साल 2023 में 76 आतंकियों का सफाया

जम्मू-कश्मीर में साल 2023 में 55 विदेशी आतंकवादियों सहित 76 आतंकियों को मार गिराया गया। आतंकवादियों के 291 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया और जन सुरक्षा अधिनियम के तहत आतंकवादियों से जुड़े 201 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜