बाल बाल बचे डॉनल्ड ट्रंप! प्लेन का इंजन खराब होने की वजह से की गई इमरजेंसी लैंडिंग
बाल बाल बचे डॉनल्ड ट्रंप! प्लेन का इंजन खराब होने की वजह से की गई इमरजेंसी लैंडिंग emergency landing of donald trump plane after engine failure
ADVERTISEMENT
बुधवार को जब ये खबर सामने आई तो लोग हैरान रह गए कि पिछले वीकेंड पर जब डोनल्ड ट्रंप न्यू ओर्लियंस में रिपब्लिकन पार्टी के एक चंदा कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद एक बिज़नेसमैन के प्राइवेट प्लेन से फ्लोरिडा इस्टेट के अपने घर लौट रहे थे तब अचानक शनिवार रात 11 बजे मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर उनके विमान का इंजन खराब हो गया। इसके बाद उनके प्लेन की न्यू ओर्लियांस में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ हुए इस हादसे की खबर बुधवार को एक अखबार ने दी। इसके अलावा एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर इस खबर की पुष्टि भी की है। अधिकारी के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति के विमान का एक इंजन न्यू ओर्लियांस लेकफ्रंट हवाईअड्डे से करीब 120 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद खराब हुआ। प्लेन में ट्रंप के अलावा उनके सलाहकार, अधिकारी और स्टाफ मौजूद था।
पूर्व राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता ने भी उनके विमान की आपात लैंडिंग की बात स्वीकार कर ली है, हालांकि इसके अलावा इस बारे में कोई और जानकारी नहीं मिल पाई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप न्यू ओर्लियंस के फोर सीजन्स होटल में रिपब्लिकन पार्टी के एक प्रोग्राम में पहुंचे थे। रिपोर्ट के मुतबाकि लैंडिंग के बाद ट्रंप की टीम ने प्राइवेट प्लेन का इंतजाम किया, जिसके बाद ट्रंप संडे सुबह मार-ए-लागो पहुंच गए।
ADVERTISEMENT