Elvish Yadav Case Update: FSL रिपोर्ट से साफ हुआ कि सांपों का ही जहर था!

ADVERTISEMENT

Elvish Yadav Case Update: FSL रिपोर्ट से साफ हुआ कि सांपों का ही जहर था!
Elvish Yadav
social share
google news

Elvish Yadav FSL Report: रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रही है। नोएडा पुलिस ने जयपुर FSL को जब्त सैंपल भेजे थे। उनकी रिपोर्ट आ चुकी है। FSL रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर पाया गया है। फेमस यूट्यूब एल्विश यादव समेत सपेरों के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। एनजीओ पीएफए ने ये FIR दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी सपेरों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। इस सिलसिले में एल्विश से भी पूछताछ की गई थी। हालांकि उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था।

सपेरों के कब्जे से बरामद हुआ सांपों के जहर को जांच के लिए FSL लैब भेजा गया था। बीजेपी सांसद मेनका गांधी के एनजीओ पीएफए द्वारा एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पिछले साल नवंबर में आरोपियों को रिमांड में लेने के बाद नोएडा पुलिस ने उनसे कई घंटे की पूछताछ की थी। इस पूछताछ में पुलिस के सामने कई खुलासे आरोपियों ने किए थे।

क्या था पूरा मामला?

ADVERTISEMENT

पिछले साल नवंबर में 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इनके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम और आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मौके से 9 सांप बरामद किए गए थे, जिसमें 5 कोबरा सांप, 2 दुमुंही सांप, 1 अजगर सांप मिले हैं। पुलिस को 20 ml सांप का जहर भी मिला था। पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  

ये शिकायत PFA Organisation ने पुलिस में की थी। संस्था के अधिकारियों के मुताबिक - 'हमने एल्विश को संपर्क किया था। उसने अपने एजेंट राहुल से संपर्क करवाया।  ELVISH ने RAVE पार्टी करने के लिए और सांप और उसके ज़हर का इंतज़ाम करने को कहा था। एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ।'

ADVERTISEMENT

पुलिस का पक्ष

ADVERTISEMENT

उक्त प्रकरण के संबंध में थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा वादी(पीएफए-एनिमल वेलफेयर ऑफिसर) की तहरीर के आधार पर एलविश यादव सहित 6 व्यक्तियों के विरुद्ध नोएडा सेक्टर-51 स्थित बैक्वट हाल में पार्टी करने व सांपों का जहर उपलब्ध कराने के संबंध में अभियोग पंजीकृत करते हुए बैंक्वेट हॉल से 5 व्यक्तियों (1.राहुल 2. टीटूनाथ 3.जयकरन 4.नारायण 5.रविनाथ) को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 9 सांप मिले हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜