तमिलनाडु के विरुधुनगर में दो पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट, ग्यारह लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

तमिलनाडु के विरुधुनगर में दो पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट, ग्यारह लोगों की मौत
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के रंगापलयम स्थित एक पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को भीषण आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि जिले की एक अन्य पटाखा बनाने की इकाई में धमाके में एक अन्य व्यक्ति की जान चली गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस, दमकल एवं बचाव सेवा कर्मी एवं स्थानीय लोग मिलकर आग बुझाने और पीड़ितों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘शिवकाशी की पटाखा फैक्टरी में अचानक हुए धमाके के बाद घटनास्थल से सात जले हुए शव मिले हैं।

पीड़ितों को बचाने की कोशिश जारी

पुलिस के मुताबिक शवों की पहचान अबतक नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि मारे गए लोग मजदूर हो सकते हैं। पुलिस ने बताया कि पटाखा फैक्टरी में आग लगने की दूसरी घटना कम्मापट्टी गांव में हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜