ED ने बैंक धोखाधड़ी केस में जब्त किए 64,920 करोड़ रुपये, 150 लोग गिरफ्तार : सरकार

ADVERTISEMENT

ED News
ED News
social share
google news

Delhi ED (PTI News) : वित्त मंत्रालय मंगलवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1,105 बैंक धोखाधड़ी मामलों को उठाया है, 64,920 करोड़ रुपये की अपराध आय जब्त की है और 150 लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने कहा कि मार्च 2023 के अंत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से 25 लाख रुपये और उससे अधिक का बकाया ऋण वाले जानबूझकर चूक करने वालों की कुल संख्या बढ़कर 14,159 हो गई जो संख्या जून 2019 के अंत में 10,209 थी।

निजी क्षेत्र के बैंकों के मामले में, ऐसे चुककर्ताओं की संख्या मार्च 2023 के अंत में 2,504 हो गई, जो जून 2019 के अंत में 1,950 थी। कराड ने कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमआईए) के प्रावधानों के तहत जांच के लिए लगभग 1,105 बैंक धोखाधड़ी के मामलों को उठाया है, जिनमें जानबूझकर चूक करने वालों से संबंधित मामले भी शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि पीएमएलए के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की गई है, जिसके परिणामस्वरूप 64,920 करोड़ रुपये (लगभग) की अपराध आय जब्त की गई है।’’ उन्होंने कहा, कुल 150 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और विशेष अदालतों (पीएमएलए) के समक्ष 277 अभियोजन शिकायतें दायर की गई हैं।

 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT