Delhi Liquor Scam: आबकारी घोटाला केस में ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की, 2,000 पन्नों का आरोपपत्र

ADVERTISEMENT

Delhi Liquor Scam: आबकारी घोटाला केस में ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की, 2,000 पन्नों का आरो...
जांच जारी
social share
google news

Delhi ED News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर धन शोधन के एक मामले में बृहस्पतिवार को यहां एक अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। इस मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने संबंधित न्यायाधीश के समक्ष आरोपपत्र प्रस्तुत किया, जिसपर वह 14 अप्रैल को विचार करेंगे।

सिसोदिया फिलहाल इस मामले में 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं और दिल्ली की एक अदालत 12 अप्रैल को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। यह ईडी की दूसरी पूरक अभियोजन शिकायत है। राघव मगुन्टा, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा और उनसे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

ईडी के विशेष लोक अभियोजक एन के मट्टा द्वारा दाखिल नयी रिपोर्ट के साथ, मामले में आरोपपत्र में नामजद आरोपियों की संख्या बढ़कर 25 हो गई। करीब 2,000 पन्नों के आरोपपत्र में एजेंसी ने गवाहों और आरोपी व्यक्तियों के बयान के साथ-साथ ई-मेल और अन्य डेटा को भी शामिल किया है।

ADVERTISEMENT

सिसोदिया की जमानत अर्जी पर जिरह के दौरान ईडी ने पांच अप्रैल को अदालत को बताया था कि सिसोदिया के खिलाफ मामले की जांच ‘महत्वपूर्ण’ चरण में है और उसे मामले में उनकी मिलीभगत के नए सबूत मिले हैं। दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, जिसकी जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜