Earthquake in Turkey: भूकंप का फायदा उठाकर फरार हुए IS के 20 आतंकी

ADVERTISEMENT

Earthquake in Turkey: भूकंप का फायदा उठाकर फरार हुए IS के 20 आतंकी
तुर्की में आए भूंकप के बाद 20 कैदी फरार
social share
google news

Earthquake in Turkey: तुर्की में सोमवार को आए भूकंप का फायदा उठाकर 20 आंतकी जेल से फरार हो गए। अब तक दोनों देशों में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

तुर्की के राजो में एक जेल है। बताया जा रहा है कि इस जेल में करीब 2 हजार कैदी बंद थे। इसमें 1300 कैदी आईएस आंतकी है। यहां तुर्की समर्थक गुट का नियंत्रण है, लेकिन जैसे ही भूकंप आया, वैसे ही राजो जेल की एक दीवारें ढह गईं और आतंकी भाग गए।

तुर्की में भूंकप के बाद का मंजर

 

ADVERTISEMENT

 

गौरतलब है कि सीरिया में 2011 से गृह युद्ध चल रहा है। इनमें करीब 5 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सीरिया की आधी आबादी अपना घर छोड़ कर तुर्की में बस गई है।

ADVERTISEMENT

भूकंप से तुर्की और सीरिया में भारी तबाही

ADVERTISEMENT

तुर्की में करीब 5606 इमारतें गिर चुकी है। तुर्की में 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जब कि सीरिया में 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1,444 लोगों की मौत सरकार द्वारा नियंत्रित इलाके में हुई, जबकि विद्रोहियों के कब्जे वाले सीरियाई क्षेत्र में 733 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सीरिया में भूकंप से सैकड़ों इमारतें भी तबाह हो गईं।
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜