Earthquake in Turkey: भूकंप का फायदा उठाकर फरार हुए IS के 20 आतंकी
Earthquake in Turkey: तुर्की में सोमवार को आए भूकंप का फायदा उठाकर 20 आंतकी जेल से फरार हो गए। अब तक दोनों देशों में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले सीरिया में ही अब तक 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
ADVERTISEMENT
Earthquake in Turkey: तुर्की में सोमवार को आए भूकंप का फायदा उठाकर 20 आंतकी जेल से फरार हो गए। अब तक दोनों देशों में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
तुर्की के राजो में एक जेल है। बताया जा रहा है कि इस जेल में करीब 2 हजार कैदी बंद थे। इसमें 1300 कैदी आईएस आंतकी है। यहां तुर्की समर्थक गुट का नियंत्रण है, लेकिन जैसे ही भूकंप आया, वैसे ही राजो जेल की एक दीवारें ढह गईं और आतंकी भाग गए।
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि सीरिया में 2011 से गृह युद्ध चल रहा है। इनमें करीब 5 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सीरिया की आधी आबादी अपना घर छोड़ कर तुर्की में बस गई है।
ADVERTISEMENT
भूकंप से तुर्की और सीरिया में भारी तबाही
ADVERTISEMENT
तुर्की में करीब 5606 इमारतें गिर चुकी है। तुर्की में 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जब कि सीरिया में 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1,444 लोगों की मौत सरकार द्वारा नियंत्रित इलाके में हुई, जबकि विद्रोहियों के कब्जे वाले सीरियाई क्षेत्र में 733 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सीरिया में भूकंप से सैकड़ों इमारतें भी तबाह हो गईं।
ADVERTISEMENT