अवैध संबंध के चलते पत्नी ने भांजे के हाथों कराई पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार पति के भांजे से थे महिला के अवैध संबंध

ADVERTISEMENT

अवैध संबंध के चलते पत्नी ने भांजे के हाथों कराई पति की हत्या, दोनों गिरफ्तारपति के भांजे से थे मह...
social share
google news

तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

HARYANA CFIME NEWS / ILLICIT RELATION SHIP STORY : हरियाणा के पलवल में दो माह पुराने कत्ल के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उस कत्ल की वारदात को मृतक की पत्नी ने उसके भांजे के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह मृतक की पत्नी और भांजे के बीच बने अवैध संबंध थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

पूरा मामला जानिए

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक पलवल के होडल इलाके में रहने वाले महेश ने गत 9 अक्टूबर को होडल थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गत 8 अक्तूबर को उसका छोटा भाई ताराचन्द रोज की तरह शहर के एक नर्सिंग होम में काम पर गया था। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी।

इसी दौरान हसनपुर रोड की तरफ कच्चे रास्ते पर ताराचंद के भाई की उसकी मोटरसाइकिल दिखाई दी। जब उसने पास जाकर देखा, तो वहां बाइक के पास उसका भाई ताराचंद अचेत अवस्था में पडा था। उसकी पीठ, मुंह और नाक से खून बह रहा था। ताराचंद को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ADVERTISEMENT

मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके भाई की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। उसकी शिकायत की आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच होड़ल सीआईए पुलिस कर रही थी। गत 30 नवंबर को पुलिस ने जांच के लिए शिकायतकर्ता महेश को बुलाया। महेश ने अपने भांजे कृष्ण कुमार और मृतक ताराचंद की पत्नी अर्चना पर ताराचंद की हत्या करने का शक जाहिर किया, जिस पर पुलिस ने हसनपुर चौक से कृष्णकुमार को हिरासत में लेकर जब गहनता से पूछताछ की तो आरोपी कृष्ण कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसके मामी अर्चना के साथ अवैध संबंध थे।

ADVERTISEMENT

इस बारे में उसके मामा ताराचंद को पता लग गया था और उसकी मम्मी अर्चना ने उसे 16000 रुपये देकर देसी कट्टा खरीदकर अपने मामा ताराचंद की गोली मारकर हत्या करने को कहा। इसके बाद उसने 8 अक्टूबर की रात को किसी काम से अपने मामा ताराचंद को हसनपुर चौक पर बुलाया और उसके साथ ही बाइक पर बैठकर चल दिया। रास्ते में उसने देसी कट्टे से गोली मार अपने मामा ताराचंद की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपी भांजे कृष्ण कुमार और आरोपी मामी अर्चना को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा भी पुलिस को बरामद करना है।

13 साल के लड़के ने तालाब में डुबोकर किया 9 साल के बच्चे का मर्डरयूपीः मां के साथ थे चाचा के अवैध संबंध, बेटे और दामाद ने कर दिया मर्डर

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜