नशे में इस युवक ने डॉगी के साथ की हैवानियत
UP के Greater Noida में एक शख्स ने शराब के नशे में dog की जान ले ली, आसपास के लोगों FIR पर पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट किया, Get latest updates on crime news in Hindi and crime stories on CrimeTak
ADVERTISEMENT
UP का ग्रेटर नोएडा सीटी यहां पर एक बहुत ही दर्दनाक मामला सामने आया है.यहां के दनकौर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने शराब के नशे में एक डॉगी की जान ले ली. डॉगी को सबसे वफादार पशु माना जाता है लेकिन नशे में हैवान बने इस युवक ने बिना शर्त प्यार करनेवाले इस बेजुबान जानवर पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली।
आसपास के लोगों को जब युवक के इस घिनौनी हरकत के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस में FIR दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है. दनकौर पुलिस युवक से पूछताछ की पहले तो आरोपी कुछ बोल नहीं रहा था लेकिन पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
जिसके बाद दनकौर थाना प्रभारी ने बताया कि दनकौर कस्बे में एक डॉगी पर चाकू से हमला किए जाने की सूचना मिली. एक युवक पर हमले का आरोप लगा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया .
ADVERTISEMENT
थाना प्रभारी ने ये भई बताया कि बताया कि डॉगी की दर्दनाक मौत हो गई है. मामले की शुरुआती तहकीकात और आरोपी युवक से पूछताछ में ये बात सामने आई है कि आरोपी शराब का आदी है.ये गुनाह भी उसने शराब के नशे में किया है.बता दें कि हमारे देश में आए कई बार पशुओं पर क्ररूता के मामले सामने आ चुके हैं।जैसे कि 2018 में आगरा में सोते हुए कुत्ते के ऊपर गर्म डामर डाल सड़क बना दी गई थी। ये मामला सुर्खियों में रहा था।
ADVERTISEMENT