डीआरआई ने मुंबई हवाई अड्डे से 70 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त, चार लोग गिरफ्तार
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मादक पदार्थ की तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए अलग-अलग घटनाओं में दो विदेशी नागरिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर 70 करोड़ रुपये मूल्य की सात किलोग्राम कोकीन जब्त की है।
ADVERTISEMENT
DRI Drugs Seized from Mumbai Airport: मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मादक पदार्थ की तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए अलग-अलग घटनाओं में दो विदेशी नागरिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर 70 करोड़ रुपये मूल्य की सात किलोग्राम कोकीन जब्त की है।
डीआरआई की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने एक आरोपी के पास से एक बंदूक और पांच कारतूस भी बरामद किए। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति बंदूक से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सका।
हथियार को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।
ADVERTISEMENT
सभी चार घटनाएं पिछले कुछ दिन में हुईं। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों में एक महिला भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि डीआरआई की एक टीम ने ट्रॉली बैग में कोकीन छिपाकर ले जा रहे लोगों को पकड़ा, जो इसकी तस्करी का प्रयास कर रहे थे।
ADVERTISEMENT
इसके अलावा दो और लोगों को पकड़ा गया, जिनके पास से कोकीन बरामद हुई।
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने बताया कि इसी कार्रवाई में जांच करते हुए डीआरआई अधिकारी पालघर जिले के विरार में एक और व्यक्ति तक पहुंचे तथा उसके घर से कोकीन जब्त की गई।
इनपुट - पीटीआई
ADVERTISEMENT