राखी सावंत पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, Ex Husband का अश्लील वीडियो लीक? FIR दर्ज, SC पहुँचा केस

ADVERTISEMENT

राखी सावंत पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, Ex Husband का अश्लील वीडियो लीक? FIR दर्ज, SC पहुँचा केस
राखी के पूर्व पति आदिल दुर्रानी ने एफआईआर दर्ज करवाई
social share
google news

Drama Queen Rakhi in SC: इन दिनों एक बार फिर ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत फिर सुर्खियों में हैं। वजह ये है कि इस बार राखी सावंत पर ब्लैकमेलिंग का संगीन इल्जाम लगा है, और बात अब कोर्ट की चौखट तक जा पहुँची है। असल में राखी सावंद के पूर्व पति आदिल दुर्रानी का आरोप है कि राखी सावंत ने उनके कुछ निजी वीडियो लीक कर दिए। इसी बात को लेकर बाकायदा एक FIR भी दर्ज करवाई गई है।

पूर्व पति ने दर्ज कराई राखी के खिलाफ FIR

अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुँची राखी

ऐसे में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए और अग्रिम जमानत हासिल करने के लिए खुद राखी सावंत ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। असल में राखी सावंत ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने राखी सावंत की याचिका खारिज कर दी लिहाजा उन्होंने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। राखी के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने उनके खिलाफ अपना पुराना एक अश्लील वीडियो लीक करने को लेकर राखी के खिलाफ ही केस किया था। राखी ये मैटर लेकर सुप्रीम कोर्ट गई हैं। सुप्रीम कोर्ट में राखी ने अग्रिम जमानत की मांग की है। राखी ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए SC में याचिका दाखिल की है। 22 अप्रैल यानी सोमवार को राखी सावंत की याचिका पर सुनवाई होगी। 

झुकेगा नहीं वाले डायलॉग से दी आदिल को चुनौती

पुष्पा के डायलॉग से आदिल को चुनौती

कुछ रोज पहले ही राखी सावंत अपने नए लुक और नये हेयरस्टाइल के साथ कैमरे के सामने आईं थीं। राखी सावंत ने पैपराजी से बातचीत करते हुए साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा का डायलॉग भी बोला और कहा कि वो आदिल के सामने झुकने वाली नहीं हैं।

ADVERTISEMENT

निजी वीडियो लीक करने का इल्जाम

आदिल दुर्रानी का आरोप है राखी सावंत ने उनके कुछ निजी वीडियो लीक किए हैं। इस केस के सिलसिले में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए राखी ने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिला की थी। राखी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत मानहानि करने और धारा 34 के तहत अपराध के इरादे में साझीदार होने के अलावा IT एक्ट की धारा 67 ए यानी इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्पष्ट यौन सामग्री प्रकाशित करना के तहत मामला दर्ज किया गया था। FIR में आरोप लगाया गया था कि राखी ने एक टीवी टॉक शो में आदिल दुर्रानी का वीडियो चलाया था। इतना ही नहीं राखी ने उस शो का वीडियो व्हाट्सएप पर भी शेयर किया। इसके साथ ही शो का लिंक साझा करके भी वीडियो प्रसारित किया गया। 

राखी की तरफ से दलील दी गई है कि वो वीडियो बेहद पुराना है

बीमारी और पुराने वीडियो की दलील

पुलिस के पास दर्ज इन आरोपों पर राखी सावंत के वकील ने दलील दी कि वह कई बीमारियों से पीड़ित हैं। उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ सकता है। वैसे वो इस मामले की जांच पड़ताल में सहयोग करने के लिए तैयार थीं। लेकिन हिरासत में लेकर पूछताछ करने की कोई जरूरत नहीं थी। राखी ने निचली अदालत और हाईकोर्ट में यह भी तर्क दिया कि वो वीडियो 5 साल पुराना था और बेहद धुंधला वीडियो था। उन्होंने कहा कि यह खराब क्वॉलिटी का था और वीडियो में कुछ भी नहीं देखा जा सकता। आदिल के वकील ने राखी के इन तर्कों के विरोध में कहा कि उससे हिरासत में पूछताछ जरूरी थी क्योंकि राखी सावंत ने यह दावा करते हुए अपना फोन सरेंडर करने से इनकार कर दिया कि वह सेलिब्रिटी हैं।

ADVERTISEMENT

लंबा नहीं चला रिश्ता

ये बात खासतौर पर ध्यान रखें कि राखी-आदिल ने गुपचुप शादी की थी। लेकिन उनका ये रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया। अब आदिल ने दूसरी शादी कर ली है। उनकी पत्नी सोमी खान हैं। आदिल और सोमी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। दोनों अक्सर इंस्टा पर अपने लवी डवी फोटोज डालते रहते हैं। वहीं राखी इन दिनों विदेश में हैं। वो मुंबई में नहीं हैं. आदिल-राखी की राहें चाहे जुदा हो गई हैं, लेकिन एक दूसरे पर वो आज भी कमेंट करने से बाज नहीं आते।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜