डॉनल्ड ट्रम्प ने चेंजिंग रूम में किया था sexual assault, अब जाकर मिली है सज़ा
Donald Trump sexual assault, defamation: मैनहटन के एक फेडरल कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को यौन शोषण और मानहानि के एक मुकदमें में दोषी करार देते हुए पांच मिलियन डॉलर का जुर्मान लगाया है।
ADVERTISEMENT
Donald Trump Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प आखिर मुजरिम बन ही गए। न्ययॉर्क के एक फेडरल कोर्ट (Federal Court ) ने डॉनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को यौन शोषण (Sexual Assult) के मामले में दोषी पाया और उनके खिलाफ पांच मिलियन डॉलर का जुर्माना लगा दिया है। इसके अलावा ट्रम्प को एक मानहानि के मुकदमें में भी कसूरवार मान लिया गया है।
चेंजिंग रूम में दुष्कर्म करने का इल्जाम
ये बात गौरतलब है कि करीब 27 साल पहले डॉनल्ड ट्रम्प पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। ये मुकदमा दर्ज कराया था 79 साल की लेखिका जीन कैरोल ने। आरोप था कि बर्गडॉर्फ गुडमैन स्टोर के चेंजिंग रूम में ट्रम्प ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। हैरानी की बात यही है कि इस वाकये को जमाने के सामने लाने में उस लेखिका को पूरे 20 साल लग गए।
बाद में दो महिलाओं ने भी लगाया बदतमीजी का इल्ज़ाम
असल में ये किस्सा 1979 का है जब ट्रम्प ने उसे अपनी बदनियति का शिकार बनाया था। हालांकि आरोप लगाने के बाद भी ट्रम्प इस इल्जाम से किनारा करते रहे और इसे लेखक की मनगढ़ंत कहानी बताते रहे। लेकिन उसके बाद ट्रम्प के खिलाप ऐसे इल्ज़ामों की तो जैसे बाढ़ सी आ गई। दो और महिलाओं ने ट्रम्प को यौन शोषण का आरोपी बता दिया। पीपल मैगजीन की पूर्व रिपोर्ट नताशा स्टेनॉफ ने ट्रम्प पर आरोप लगाया था कि फ्लोरिडा में अपने ही घर में ट्रम्प ने उनके साथ बदतमीजी की थी। और बाद में एक दूसरी महिला जेसिका लीड्स ने भी ट्रम्प पर ऐसे ही घिनौने इल्ज़ाम का एक और दाग चस्पा कर दिया था।
ADVERTISEMENT