पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के मामले में ट्रंप के खिलाफ लगाए गए आपराधिक आरोप
अमेरिका के मैनहट्टन में ग्रैंड जूरी ने पोर्न स्टार को अपना मुंह बंद रखने के लिए धन देने के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक आरोप तय करने के पक्ष में वोट किया है।
ADVERTISEMENT
Donald Trump News : अमेरिका के मैनहट्टन में ग्रैंड जूरी ने पोर्न स्टार को अपना मुंह बंद रखने के लिए धन देने के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक आरोप तय करने के पक्ष में वोट किया है।
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार, इस मामले की जानकारी रखने वाले पांच अधिकारियों ने बताया कि ग्रैंड जूरी ने एक पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के मामले में ट्रंप की भूमिका के लिए उनके खिलाफ आरोप लगाने का फैसला किया।
खबर के अनुसार, आरोप लगाने की घोषणा आगामी दिनों में होने की संभावना है और ‘‘तब तक जिला अटॉर्नी एल्विन एल. ब्रैग के लिए काम कर रहे अभियोजकों’’ को ट्रंप के आत्मसमर्पण करने और आरोपों को लेकर सुनवाई का सामना करने के लिए कहना होगा।
ADVERTISEMENT
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार, ट्रंप ने इस मामले में कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और उन्होंने ब्रैग पर राजनीतिक रूप से प्रेरित अभियोग लगाने का आरोप लगाया है।
ADVERTISEMENT