जब सोशल मीडिया पर खबर ट्रेंड हुई, 'डॉनल्ड ट्रम्प अब नहीं रहे', सामने आई जूनियर ट्रम्प के अकाउंट की पोस्ट
'Donald Trump is Dead': अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के मरने की खबर अचानक सोशल मीडिया पर ट्रैंड करने लगी थी लेकिन थोड़ी देर बाद इस सच का भी खुलासा हो गया।
ADVERTISEMENT
Hacked x Account Former President's Son: 24 घंटे पहले अमेरिका समेत दुनिया भर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया पर पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के मरने की खबर फैल गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी पहले वाला ट्विटर पर ये खबर ट्रेंड करती दिखाई पड़ी कि डॉनल्ड ट्रम्प नहीं रहे। और इस खबर का सोर्स था डॉनल्ड ट्रम्प के बेटे जूनियर ट्रम्प का सोशल एकाउंट। ऐसे में फौरन शक की कोई गुंजाइश न के बराबर थी।
जूनियर ट्रम्प के अकाउंट से निकली खबर
जूनियर ट्रम्प के अकाउंट से पोस्ट सामने आई जिसमें लिखा था कि मेरे पिता यानी डॉनल्ड ट्रम्प की मृत्यू हो गई। इतना ही नहीं लोगों ने जब उस एकाउंट को और खंगाला तो उसमें मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के बारे में उल्टी सीधी पोस्ट पड़ी थी। तब लोगों ने ट्रम्प से जुड़ी खबर को सही मान लिया क्योंकि तब शक की कोई गुंजाइश ही नहीं रह गई थी।
ट्विटर अकाउंट हैक हो गया
लेकिन थोड़ी ही देर बाद ये खुलासा सामने आ गया कि डॉनल्ड ट्रम्प के बेटे का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया और उसके बाद से लगातार उस अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट की भरमार होने लगी है। खुलासा ये हुआ कि जूनियर ट्रम्प के अकाउंट से कई तरह की पोस्ट एक ही समय में की गईं जिसमें जो बाइडन को जमकर कोसा गया था बल्कि उनके लिए भद्दी भद्दी गालियां भी लिखी हुई थी। इतना ही नहीं उसी एकाउंट में एलॉन मस्क को लेकर भी काफी पोस्ट थीं जिसमें उन्हें भला बुरा लिखा गया था।
ADVERTISEMENT
कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई
हालांकि जूनियर ट्रम्प की तरफ से किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नहीं दी गई थी कि उसका अकाउंट हैक हो गया है। लेकिन डॉनल्ड ट्रम्प के बारे में जो लिखा था वो वाकई दिलचस्प था। पोस्ट में लिखा था कि ‘मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मेरे पिता डॉनल्ड ट्रम्प अब नहीं रहे, अब साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मैं हिस्सा लूंगा’।
कई पोस्ट से खुल गया राज
उसी अकाउंट से ये भी पोस्ट किया गया था कि नॉर्थ कोरिया को धूमिल कर दिया जाएगा। हालांकि कुछ लोगों ने जब ताबड़तोड़ इन पोस्ट को देखा जिनका इस वक़्त कोई वास्ता नहीं था तो उन्होंने कहना शुरू कर दिया था कि ये अकाउंट हैक हो चुका है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT